मेरठः मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम (Kailash Prakash Stadium) में मंडलीय गेम्स के ट्रायल (Divisional Games Trials in Meerut) आज से शुरू होने जा रहे हैं. इन ट्रायल में छह जिलों के कई खिलाड़ी भाग लेंगे. पुरुष हैंडबाल, महिला वॉलीबॉल व महिला फुटबॉल आदि गेम्स के लिए ट्रायल लिए जाएंगे.
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि मेरठ समेत हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ी आज से ट्रायल देंगे. ट्रायल कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होंगे. उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंडलीय गेम्स के ट्रायल में शामिल किया गया है. यहां से सफल होने पर खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय और फिर राष्ट्रीय गेम्स के ट्रायल तक पहुंच सकते हैं.
कब किस खेल का ट्रायल
- सीनियर पुरुष हैंडबॉल - तीन नवंबर
- सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम - आठ नवंबर
- सीनियर महिला फुटबाल टीम -15 नवंबर
- कुश्ती सीनियर पुरुष वर्ग -18 नवंबर
- कबड्डी सीनियर पुरुष वर्ग -23 नवंबर
- हॉकी सीनियर पुरुष वर्ग -28 नवंबर
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि खिलाड़ी पूरे नवंबर माह में कैलाश प्रकाश स्टेडिय में पसीना बहाते नजर आएंगे. यहां से उनकी दावेदारी और मजबूत होगी और उन्हें प्रदेश स्तरीय और फिर राष्ट्रीय खेलों तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा. उन्होंने बताया कि छह जिलों के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल होंगे. हर जिले से दस खिलाड़ी शामिल होंगे. इस तरह कुल 60 खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कबड्डी टीम के लिए 12, हॉकी व फुटबॉल टीम के लिए 16-16 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है.
ये भी पढ़ेंः मजदूर की बेटी ने दुबई पावरलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर मेरठ का बढ़ाया मान, कही बड़ी बात