मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन अपराधियों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को चोरी के वाहन काटने के लिए कुख्यात अजरुद्दीन उर्फ अज्जू के दो घरों को पुलिस ने कुर्क किया है. पुलिस के मुताबिक इन घरों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने गिनाईं 100 दिन की उपलब्धियां, बोले- 11 कार्यों को कराया पूरा
एएसपी विवेक चंद यादव ने बताया कि अजरुद्दीन चोरी के वाहनों को काटकर अलग-अलग राज्यों में बेचा करता था. इस अवैध व्यवसाय से अर्जित धन से उसने पटेल नगर और सोतीगंज में दो घर बनाए थे, जिन्हें गैंगेस्टर की कार्रवाई के तहत कुर्क किया गया है. एएसपी ने बताया कि अजरुद्दीन साकिब गैंग का सदस्य है. इनका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा , पंजाब समेत राजस्थान में फैला हुआ है. यह लोग चोरी की गाड़ियों को पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ के सोतीगंज में ठिकाने लगाते थे. अजरुद्दीन और अन्य सदस्यों पर पहले ही कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप