मेरठ : जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में एक विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि युवती को अकेला पाकर युवक घर में घुस आया और शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में जाकर की थी. परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित पक्ष मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा और आपबीती सुनाई.
![मेरठ में शर्मनाक वारदात.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-10-2023/19904314_dkdk.jpg)
पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल, थाने से वापस भेजा : एसएसपी कार्यालय पहुंचे विकलांग युवती के परिजनों ने बताया कि युवक उनके गांव का ही रहने वाला है और दबंग प्रवृत्ति का है. एक दिन जब विकलांग युवती घर में अकेली थी, आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने युवती को कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. परिजनों का कहना है कि जब इसकी शिकायत थाना परतापुर में की तो पुलिस ने इस मामले को हल्के में लेकर परिजनों को वापस भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि थाने में युवती का मेडिकल कराने को कहा गया लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए लौटा दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा : इधर इस मामले में थाना परतापुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना इंचार्ज नरेंद्र मालिक का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर 151 में चालान कर जेल भेज दिया गया है. परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है. वहीं एसएसपी रोहित सजवाण ने स्थानीय पुलिस को जांच करने को कहा है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में बीए की छात्रा से गैंगरेप, पड़ोसी युवकों पर लगा आरोप
यह भी पढ़ें : मेरठ में बिजली कर्मचारियों की टीम पर रिश्वत मांगने और महिला से छेड़खानी का आरोप