मेरठ : मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने ADG मेरठ को शिकायती पत्र देकर धार्मिक पुस्तक में बदलाव को रोकने और वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि आज तक कुरान-ए-करीम के एक अक्षर में भी परिवर्तन नहीं किया गया, लेकिन पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी ने बिना किसी अध्यन एवं तर्क के पवित्र कुरान में फेर बदल किया गया है. वसीम रिजवी के पास न तो अरबी भाषा की कोई डिग्री है और न ही इस्लाम धर्म का ज्ञान है. बावजूद इसके उन्होंने सस्ती लोकप्रियता पाने और करोड़ों मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ इस्लाम धर्म को बदनाम करने की कोशिश की.
आतंकी विचारधारा पैदा होने का लगाया आरोप
बता दें कि पिछले दिनों शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कुरान की आयतों का मामला उठाया है. वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतें हटवा कर नया कुरान लिखवाया है. वसीम रिजवी के मुताबिक, मुसलमानों के आखिरी रसूल मोहम्मद के बाद कुरान-ए-मजीद को आखिरी बार इस्लाम के तीसरे खलीफा उस्मान ने तैयार कराया था, जिसे अब तक अल्लाह की किताब मानकर पढ़ा जा रहा है. कुरान-ए-मजीद की इन 26 आयतों में चरमपंथी को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कुरान की 26 आयतों की वजह मुस्लिम समाज में आतंकी विचारधारा पैदा होने का आरोप लगाया है.
वसीम रिजवी के इस फैसले के बाद न सिर्फ इस्लामिक संगठनों में आक्रोश बना हुआ है, बल्कि धर्म गुरु भी गुस्से में हैं. यही वजह है कि शुक्रवार को इस्लाम से जुड़े लोगों ने धर्मगुरू मौलाना कारी शफीक रहमान काशमी की अगुवाई में ADG मेरठ जोन को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से न सिर्फ वसीम रिजवी पर कुरान-ए-मजीद में जबरन छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, बल्कि दुनिया भर के अरबों मुसलमानों की भावनाओं को लज्जित करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने बताया कि वसीम रिजवी ने कुरान मजीद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की याचिका दायर की थी. इसे सुप्रीम कोर्ट ने न सिर्फ खारिज कर दिया बल्कि 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. बावजूद इसके वसीम रिजवी ने सस्ती लोकप्रियता एवं पब्लिसिटी पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कुरान ए मजीद की करीब 26 आयतों में बदलाव किया है.
कुरान मजीद में तब्दीली नामुमकिन
मेरठ के इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना कारी शफीक रहमान काशमी का कहना है कि वसीम रिजवी ने इस्लाम के खिलाफ यह बदतमीजी की है. कुरान-ए-मजीद में हुई तब्दीली को लेकर आज वे ADG मेरठ से मिले हैं. उन्होंने ADG को शिकायती पत्र देकर वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी ने पूरे देश का माहौल खराब करने का काम किया है. इसलिए वसीम रिजवी को जेल में भेजा जाए. उन्होंने कुरान जैसी अल्लाह की किताब जब से दुनिया में आई है. तब से आज तक उसमें कोई तब्दीली नहीं की गई और न ही कोई कर सकता है. उसमें एक अक्षर भी बदला नहीं जा सकता. अल्लाह ने उसकी इफाजत का वादा फरमाया है, लेकिन वसीम रिजवी ने कुरान की आयतों में तब्दीली की है. कुरान की 26 आयतें निकाल कर नया कुरान छपवा दिया है. लिहाजा हम उसकी निंदा करते हैं और वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- राजनीतिक अटकलों के बीच मोदी-नड्डा-शाह की बैठक