मेरठ: चोरी के मामले में फरार चल रहे वारंटी को पकड़कर ले जा रहे पुलिसकर्मियों से सोमवार को महिलाओं ने छुड़ा लिया. इसके बाद वह फरार हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों संग महिलाओं की खूब खींचतान भी हुई. इसके बाद वहां से भाग खड़े हुए पुलिसवालों ने कंट्रोल रूम को फोन किया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. लेकिन, वारंटी पुलिस के हाथ नहीं आया. दस से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
दरअसल, पूरा मामला थाना जानी खुर्द के स्थानीय कस्बे सिवालखास का है. कस्बे का रहने वाला फुरकान का कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. इसके बाद जानी थाना पुलिस सोमवार को चोरी के मामले में वारंटी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची. पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे वारंटी फुरकान को पकड़ लिया. लेकिन, कुछ ही देर में पुलिस पर महिलाओं ने धावा बोल दिया और वारंटी को छुड़ा लिया. काफी देर तक पुलिस और स्थानीय महिलाओं में खींचतान होती रही.
बता दें कि पुलिस ने फुरकान को जीप में भी बैठा लिया था. उसके बाद पुलिस मोहल्ले से धीरे-धीरे जीप लेकर आगे को बढ़ रही थी. तभी एक गली में महिलाओं ने पुलिस जीप को घेर लिया. हालांकि, इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि गली सकरी थी, उसी से पुलिस गुजर रही थी. इसी दौरान महिलाओं ने वारंटी को छुड़ाया था. एसपी देहात ने कहा कि पुलिस की टीम लगाई गई है.
बता दें कि क्षेत्र में अफवाह है कि पुलिसकर्मियों से स्थानीय लोगों ने हाथापाई भी की. लेकिन, एसपी देहात का कहना है कि सिर्फ महिलाओं ने पुलिस से खींचतान की थी. इससे पूर्व भी पिछले माह एक बदमाश को पकड़ने गई मेरठ के एक थाने की पुलिस से स्थानीय लोग आरोपी को न सिर्फ छुड़ाकर ले गए थे, बल्कि पुलिस संग मारपीट तक की थी.
यह भी पढ़ें: झांसी में अग्निकांड ने ली 5 की जान, कई लापता, 10 घंटे चला रेस्क्यू