मेरठ: मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में कॉन्स्टेबल की एक्सीडेंट (Police constable dies in Meerut Road Accident) में मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कॉन्स्टेबल के परिवार को जानकारी दी. कॉन्स्टेबल की मौत की परिवार को सूचना मिलते ही हाहाकार मच गया. पुलिस ने कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इसके बाद टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की तलाश शुरू की.
मंगलवार को किठौर थाना क्षेत्र के किठौर मवाना मार्ग पर गाँव राधना के पास अमरोहा के रहने वाले कॉन्स्टेबल हरविंदर पुत्र प्रकाश बाइक में एक पिकप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही हरविंदर ज़मीन पर गिर पड़ा. गम्भीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुची. उसके परिवार को जानकारी दी गयी.
आसपास के लोगों का कहना है कि कॉन्स्टेबल अपनी बाइक से जा रहा था. किठौर मवाना मार्ग पर तेज़ रफ़्तार पिकअप गाड़ी बाइक से टकरा गई. रफ्तार तेज होने से बाइक में भी टक्कर काफी तेज लगी. इसके चलते बाइक सवार कॉन्स्टेबल कई मीटर तक ज़मीन पर घिसटता हुआ जा गिरा. जमीन पर गिरते ही कॉन्स्टेबल लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. इसकी सूचना पुलिस को की गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. परिवार के लोगों को सूचना दी. मेरठ में सड़क दुर्घटना में पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अमरोहा के रहने वाला कॉन्स्टेबल हरविंदर पुत्र प्रकाश हाथरस स्थित मऊ के फायर स्टेशन पर तैनात था. वो किसी काम से मेरठ आया था. मंगलवार को किठौर मवाना मार्ग पर पिकप की गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसकी वजह से कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. हालांकि पिकप गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. चालक की तलाश जारी है. (Crime News UP)