ETV Bharat / state

मेरठ में ट्रांसपोर्टर की संदिग्ध हालात में मौत, बड़े भाई को घर में खून से लथपथ मिली लाश - मेरठ की खबरें

मेरठ में ट्रांसपोर्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 7:13 AM IST

एसपी सिटी ने दी यह जानकारी.

मेरठः मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शॉपरिक्स सुपरटेक ग्रीन सोसाइटी में रविवार को युवा ट्रांसपोर्टर की उसके मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मौत के कारण तलाशने में जुटी हुई है.

घटना रविवार की रात की है. ब्रह्मपुरी निवासी सुनील शर्मा ट्रांसपोर्ट हैं. उनका ट्रांसपोर्टर नगर में भारत व बाबा बॉडी के नाम से दो संस्थान हैं. उनके दो बेटे बाबा शर्मा और विक्की शर्मा हैं. रविवार को सुनील और बड़ा बेटा बाबा ऑफिस गए थे. रविवार की शाम 7 बजे जब बाबा शर्मा घर पहुंचे तो एक कमरे में विक्की का शव खून से लथपथ मिला. इस पर बाबा ने पिता सुनील को इसकी सूचना दी. सूचना पर पिता सुनील और पुलिस भी पहुंच गई.

जानकारी पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे में पहुंच कर अपने स्तर से जांच पड़ताल की. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. परिजनों से भी रंजिश की जानकारी ली गयी. परिजनों ने बताया विक्की की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. मृतक को देखने से ऐसे प्रतीत हो रहा था, जैसे धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया हो.

इस मामले एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि सुपरटेक ग्रीन सोसाइटी में की युवक की मौत सूचना मिली थी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः कारोबारी के अपहरण में दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना थाना प्रभारी निलंबित

ये भी पढे़ंः रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या, नदी किनारे झाड़ियों में फेंका शव, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

एसपी सिटी ने दी यह जानकारी.

मेरठः मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शॉपरिक्स सुपरटेक ग्रीन सोसाइटी में रविवार को युवा ट्रांसपोर्टर की उसके मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मौत के कारण तलाशने में जुटी हुई है.

घटना रविवार की रात की है. ब्रह्मपुरी निवासी सुनील शर्मा ट्रांसपोर्ट हैं. उनका ट्रांसपोर्टर नगर में भारत व बाबा बॉडी के नाम से दो संस्थान हैं. उनके दो बेटे बाबा शर्मा और विक्की शर्मा हैं. रविवार को सुनील और बड़ा बेटा बाबा ऑफिस गए थे. रविवार की शाम 7 बजे जब बाबा शर्मा घर पहुंचे तो एक कमरे में विक्की का शव खून से लथपथ मिला. इस पर बाबा ने पिता सुनील को इसकी सूचना दी. सूचना पर पिता सुनील और पुलिस भी पहुंच गई.

जानकारी पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे में पहुंच कर अपने स्तर से जांच पड़ताल की. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. परिजनों से भी रंजिश की जानकारी ली गयी. परिजनों ने बताया विक्की की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. मृतक को देखने से ऐसे प्रतीत हो रहा था, जैसे धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया हो.

इस मामले एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि सुपरटेक ग्रीन सोसाइटी में की युवक की मौत सूचना मिली थी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः कारोबारी के अपहरण में दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना थाना प्रभारी निलंबित

ये भी पढे़ंः रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या, नदी किनारे झाड़ियों में फेंका शव, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.