ETV Bharat / state

Crime News : मेरठ में नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल मामले में आरोपी वकील गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - वरिष्ठ अधिवक्ता पर गंभीर

यूपी के मेरठ में वरिष्ठ अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगे थे. नाबालिग कर्मचारी ने आरोपी पर शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 2:42 PM IST

जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष सिंह

मेरठ : जिले में नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में फरार चल रहे वकील को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. दौराला इलाके से पुलिस ने आरोपी आरसी गुप्ता की गिरफ्तारी की है. अधिवक्ता को फिलहाल न्यायालय में पेश होने के बाद वहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, हालांकि इसमें पुलिस ने अधिवक्ता का रिमांड भी नहीं मांगा था. बता दें कि आरोपी की तीन दिन पहले तक कि लोकेशन हरिद्वार की मिल रही थी. आरोपी आरसी गुप्ता पर नाबालिग कर्मचारी से शोषण का आरोप लगा है. गौरतलब है कि नाबालिग ने गम्भीर आरोप अधिवक्ता पर लगाए थे, साथ ही पीड़िता ने दो बीजेपी नेताओं पर भी शोषण करने का आरोप लगाया था. पीड़िता से आरोपी का मोबाइल भी बरामद हुआ था.

मेरठ में अश्लील वीडियो के मामले में मेरठ पुलिस ने फरार चल रहे अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को आखिरकार बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी वकील को बुधवार को सकौती रेलवे स्टेशन के निकट दौराला क्षेत्र के फ्लाईओवर कट के पास से गिरफ्तार किया है. दौराला थाने की पुलिस अधिवक्ता को कोर्ट में पेश करने लाई है. पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरतलब है कि नाबालिग ऑफिस गर्ल से यौन शोषण के मामले में फंसे रमेश चंद गुप्ता को मेरठ बार एसोसिएशन ने भी बार निष्कासित कर दिया था. रमेश गुप्ता मेरठ बार एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीजेपी के दो नेताओं पर भी नाबालिग ने लगाए आरोप : बीजेपी के दो नेताओं के नाम सामने आने के बाद तो मामला और भी पेचीदा हो गया है. आलम यह है कि इस पूरे मामले में न हीं तो पुलिस की तरफ से जल्दी से कोई कुछ भी बोलने को तैयार है और न ही कोई अन्य कुछ बोलना चाहता है. पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों आरोपी के घर पर दबिश दी गई थी. जिसके बाद पुलिस को आरोपी के प्राइवेट रूम का पता लगा. जिसके बाद उस खास रूम में ही चार कैमरे भी लगे मिले थे.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि 'तीनों आरोपियों में से एक आरोपी अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता की गिरफ्तारी दौराला पुलिस के द्वारा कर ली गई है. उसे न्यायालय में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है.'

गौरतलब है कि मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक अतुल प्रधान ने इस मामले में बीते दिनों प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार से शिकायत भी की थी. ग़ौरतलब है कि प्रमुख सचिव गृह समेत यूपी के डीजीपी पिछले दिनों मेरठ पहुंचे थे जोकि कांवड़ यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए थे. इस मामले में विधायक अतुल प्रधान का आरोप है कि 164 के बयानों में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.



विधानसभा में उठाएंगे मामला : सपा विधायक अतुल प्रधान कहते हैं कि 'पुलिस का कोई कार्रवाई न करना कई तरह के सवाल पैदा करती है. विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि उन्होंने अपनी बात रखी है. सदन में जाएंगे तो वहां भी बात रखी जाएगी.'

बीते सप्ताह गुरुवार को पीड़िता के दर्ज हुए थे बयान : गौरतलब है कि पॉक्सो मामले में बीते सप्ताह पीड़िता ने गुरुवार को कोर्ट में 164 CRPC के जो बयान दर्ज कराए थे, हालांकि पुलिस किसी के भी नाम को लेने से कतरा रही है. नाबालिग का आरोप है कि सीनियर एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता ने उसे कैंप दफ्तर पर बुलाकर उसका वीडियो बनाया था. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि वह तब से उसे बदनाम करने की धमकी देकर यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता ने आरोप लगाए थे कि अधिवक्ता ने कई पार्टियों में पीड़िता को बुलाकर शोषण भी किया, हालांकि अब पुलिस के जिम्मेदार इस मामले में सीजेएम के समक्ष दिए बयान के बाद, उन बयानों के आधार पर सीडीआर, शिकायत, वायरल हो रही अश्लील वीडियो, तस्वीरों, मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें : UP ATS के कमांडो होंगे हाईटेक हथियारों से लैस, मिलेंगे यह उपकरण

जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष सिंह

मेरठ : जिले में नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में फरार चल रहे वकील को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. दौराला इलाके से पुलिस ने आरोपी आरसी गुप्ता की गिरफ्तारी की है. अधिवक्ता को फिलहाल न्यायालय में पेश होने के बाद वहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, हालांकि इसमें पुलिस ने अधिवक्ता का रिमांड भी नहीं मांगा था. बता दें कि आरोपी की तीन दिन पहले तक कि लोकेशन हरिद्वार की मिल रही थी. आरोपी आरसी गुप्ता पर नाबालिग कर्मचारी से शोषण का आरोप लगा है. गौरतलब है कि नाबालिग ने गम्भीर आरोप अधिवक्ता पर लगाए थे, साथ ही पीड़िता ने दो बीजेपी नेताओं पर भी शोषण करने का आरोप लगाया था. पीड़िता से आरोपी का मोबाइल भी बरामद हुआ था.

मेरठ में अश्लील वीडियो के मामले में मेरठ पुलिस ने फरार चल रहे अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को आखिरकार बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी वकील को बुधवार को सकौती रेलवे स्टेशन के निकट दौराला क्षेत्र के फ्लाईओवर कट के पास से गिरफ्तार किया है. दौराला थाने की पुलिस अधिवक्ता को कोर्ट में पेश करने लाई है. पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरतलब है कि नाबालिग ऑफिस गर्ल से यौन शोषण के मामले में फंसे रमेश चंद गुप्ता को मेरठ बार एसोसिएशन ने भी बार निष्कासित कर दिया था. रमेश गुप्ता मेरठ बार एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीजेपी के दो नेताओं पर भी नाबालिग ने लगाए आरोप : बीजेपी के दो नेताओं के नाम सामने आने के बाद तो मामला और भी पेचीदा हो गया है. आलम यह है कि इस पूरे मामले में न हीं तो पुलिस की तरफ से जल्दी से कोई कुछ भी बोलने को तैयार है और न ही कोई अन्य कुछ बोलना चाहता है. पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों आरोपी के घर पर दबिश दी गई थी. जिसके बाद पुलिस को आरोपी के प्राइवेट रूम का पता लगा. जिसके बाद उस खास रूम में ही चार कैमरे भी लगे मिले थे.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि 'तीनों आरोपियों में से एक आरोपी अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता की गिरफ्तारी दौराला पुलिस के द्वारा कर ली गई है. उसे न्यायालय में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है.'

गौरतलब है कि मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक अतुल प्रधान ने इस मामले में बीते दिनों प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार से शिकायत भी की थी. ग़ौरतलब है कि प्रमुख सचिव गृह समेत यूपी के डीजीपी पिछले दिनों मेरठ पहुंचे थे जोकि कांवड़ यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए थे. इस मामले में विधायक अतुल प्रधान का आरोप है कि 164 के बयानों में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.



विधानसभा में उठाएंगे मामला : सपा विधायक अतुल प्रधान कहते हैं कि 'पुलिस का कोई कार्रवाई न करना कई तरह के सवाल पैदा करती है. विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि उन्होंने अपनी बात रखी है. सदन में जाएंगे तो वहां भी बात रखी जाएगी.'

बीते सप्ताह गुरुवार को पीड़िता के दर्ज हुए थे बयान : गौरतलब है कि पॉक्सो मामले में बीते सप्ताह पीड़िता ने गुरुवार को कोर्ट में 164 CRPC के जो बयान दर्ज कराए थे, हालांकि पुलिस किसी के भी नाम को लेने से कतरा रही है. नाबालिग का आरोप है कि सीनियर एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता ने उसे कैंप दफ्तर पर बुलाकर उसका वीडियो बनाया था. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि वह तब से उसे बदनाम करने की धमकी देकर यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता ने आरोप लगाए थे कि अधिवक्ता ने कई पार्टियों में पीड़िता को बुलाकर शोषण भी किया, हालांकि अब पुलिस के जिम्मेदार इस मामले में सीजेएम के समक्ष दिए बयान के बाद, उन बयानों के आधार पर सीडीआर, शिकायत, वायरल हो रही अश्लील वीडियो, तस्वीरों, मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें : UP ATS के कमांडो होंगे हाईटेक हथियारों से लैस, मिलेंगे यह उपकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.