ETV Bharat / state

आबुलेन में हिट एंड रन केसः नशे में धुत कार चालक ने गु्ब्बारे वाले को कुचला, कई लोगों को मारी टक्कर - गुब्बारे बेचने वाले को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला

मेरठ (Accident in Meerut) में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कई लोगों को टक्कर मार (Balloon seller crushed by car) दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, चालक भी घायल हुआ है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 4:14 PM IST

मेरठ: जिले में सोमवार देर रात तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे गुब्बारे बेच रहे लोगों को कुचल दिया. इसके बाद आबूलेन में कई लोगों को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों को टक्कर लगते देख चालक कार की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा. तभी आगे जाकर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें चालक भी घायल हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. वहीं, कार में सवार अन्य लोग भाग गए. पुलिस ने कार के अंदर चेकिंग की तो उसके अंदर शराब की पेटियां मिली. पुलिस के अनुसार कार चालक अनुभव गोयल ब्रह्मपुरी का रहने वाला है और वह काफी नशे में था. हादसे में उसे भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने घायल को देर रात इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

सदर थाना प्रभारी शशांक त्रिवेदी ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक अनुभव गोयल चालक नशे में था. चालक ने सबसे पहले दास मोटर्स के सामने दो लोगों को टक्कर मारी. इसके बाद आगे जाकर दो और युवाओं को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त की जा रही है. हादसे के दौरान कार में अनुभव के साथ कार्तिक गोयल, मनीष और तनिष्क शर्मा मौजूद थे. हादसे के बाद मौके से भाग गए. पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. वहीं, जिस गुब्बारे बेचने वाले की मौत हुई है, उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

मेरठ: जिले में सोमवार देर रात तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे गुब्बारे बेच रहे लोगों को कुचल दिया. इसके बाद आबूलेन में कई लोगों को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों को टक्कर लगते देख चालक कार की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा. तभी आगे जाकर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें चालक भी घायल हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. वहीं, कार में सवार अन्य लोग भाग गए. पुलिस ने कार के अंदर चेकिंग की तो उसके अंदर शराब की पेटियां मिली. पुलिस के अनुसार कार चालक अनुभव गोयल ब्रह्मपुरी का रहने वाला है और वह काफी नशे में था. हादसे में उसे भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने घायल को देर रात इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

सदर थाना प्रभारी शशांक त्रिवेदी ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक अनुभव गोयल चालक नशे में था. चालक ने सबसे पहले दास मोटर्स के सामने दो लोगों को टक्कर मारी. इसके बाद आगे जाकर दो और युवाओं को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त की जा रही है. हादसे के दौरान कार में अनुभव के साथ कार्तिक गोयल, मनीष और तनिष्क शर्मा मौजूद थे. हादसे के बाद मौके से भाग गए. पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. वहीं, जिस गुब्बारे बेचने वाले की मौत हुई है, उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मेरठ मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों को जूनियर डॉक्टरों ने बुरी तरह पीटा, तीन सस्पेंड

यह भी पढ़ें: मेरठ में पति बना जल्लाद, दूसरी शादी करने के लिए पत्नी को दिये इलेक्ट्रिक शॉक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.