ETV Bharat / state

महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म, रिपोर्ट लिखने के बदले में पुलिस ने मांगे पैसे - मेरठ महिला रेप मामला

मेरठ में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया कि तीन लोग उसके घर में घुस आए. इसमें से एक ने उसके साथ रेप किया. वहीं, महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि रिपोर्ट लिखने के बदले पुलिस ने उससे पैसे मांगे.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 9:17 AM IST

मेरठ: एक महिला ने आरोप लगाया है कि तीन लोग उसके घर में घुसे और उनमें से एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी के एक साथी ने महिला के हाथ पकड़े और तीसरा दरवाजा बंद करके खड़ा रहा. इतना ही नहीं महिला ने स्थानीय थाना पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने गईं तो वहां उससे रिपोर्ट लिखने के बदले में पैसे की मांग की गई.

शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची एक विवाहिता ने अफसरों से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई. महिला का आरोप है कि उसके साथ उसके पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस दौरान एक शख्स ने उसके हाथ पकड़े थे, जबकि तीसरा साथी घर के दरवाजे पर खड़ा था. इतना ही नहीं विवाहिता का आरोप है कि पुलिस के पास जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की एवज में पैसों की मांग की. महिला का आरोप है कि रिपोर्ट लिखने के एवज में उससे 50 हजार रुपये की मांग की गईं.

दरअसल, पूरा मामला सरुरपुर थाना क्षेत्र का है. सरुरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर पड़ोस के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि जब वह घर में अकेली थी, तभी उसके घर में तीन लोग घुस आए जोकि उसके पड़ोस के ही रहने वाले थे. महिला ने एसपी देहात से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले गुफरान, शकील और नौशाद उसे अकेला पाकर उसके घर में आ धमके. उसके बाद शकील ने उसके हाथ पकड़े. गुफरान ने उसके कपड़े फाड़े और फिर दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि इस दौरान तीसरा शख्स नौशाद दरवाजे पर पहरा दे रहा था. इसी बीच उसका पति घर आ गया. इस पर तीनों मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए.

एसपी देहात कमलेश बहादुर से महिला ने कहा कि दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखने के बजाए थाने पर पुलिस ने पैसे की मांग की. महिला ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए. महिला की बात सुनकर एसपी देहात ने संबंधित थाने पर तत्काल इस मामले में पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि महिला के आरोपों की जांच कर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महिला द्वारा थाना पुलिस पर मुकदमा लिखने की एवज में पैसे मांगने के आरोपों की भी जांच की बात उन्होंने कही. एसपी देहात ने महिला की व्यथा सुनकर थाना प्रभारी सरूरपुर को फटकार भी लगाई.

यह भी पढ़ें: छात्रों ने छात्राओं और टीचर्स की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर कीं वायरल

मेरठ: एक महिला ने आरोप लगाया है कि तीन लोग उसके घर में घुसे और उनमें से एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी के एक साथी ने महिला के हाथ पकड़े और तीसरा दरवाजा बंद करके खड़ा रहा. इतना ही नहीं महिला ने स्थानीय थाना पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने गईं तो वहां उससे रिपोर्ट लिखने के बदले में पैसे की मांग की गई.

शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची एक विवाहिता ने अफसरों से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई. महिला का आरोप है कि उसके साथ उसके पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस दौरान एक शख्स ने उसके हाथ पकड़े थे, जबकि तीसरा साथी घर के दरवाजे पर खड़ा था. इतना ही नहीं विवाहिता का आरोप है कि पुलिस के पास जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की एवज में पैसों की मांग की. महिला का आरोप है कि रिपोर्ट लिखने के एवज में उससे 50 हजार रुपये की मांग की गईं.

दरअसल, पूरा मामला सरुरपुर थाना क्षेत्र का है. सरुरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर पड़ोस के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि जब वह घर में अकेली थी, तभी उसके घर में तीन लोग घुस आए जोकि उसके पड़ोस के ही रहने वाले थे. महिला ने एसपी देहात से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले गुफरान, शकील और नौशाद उसे अकेला पाकर उसके घर में आ धमके. उसके बाद शकील ने उसके हाथ पकड़े. गुफरान ने उसके कपड़े फाड़े और फिर दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि इस दौरान तीसरा शख्स नौशाद दरवाजे पर पहरा दे रहा था. इसी बीच उसका पति घर आ गया. इस पर तीनों मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए.

एसपी देहात कमलेश बहादुर से महिला ने कहा कि दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखने के बजाए थाने पर पुलिस ने पैसे की मांग की. महिला ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए. महिला की बात सुनकर एसपी देहात ने संबंधित थाने पर तत्काल इस मामले में पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि महिला के आरोपों की जांच कर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महिला द्वारा थाना पुलिस पर मुकदमा लिखने की एवज में पैसे मांगने के आरोपों की भी जांच की बात उन्होंने कही. एसपी देहात ने महिला की व्यथा सुनकर थाना प्रभारी सरूरपुर को फटकार भी लगाई.

यह भी पढ़ें: छात्रों ने छात्राओं और टीचर्स की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर कीं वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.