मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र में एक सिपाही की पत्नी और उसके पति ने पड़ोस में रहने वाले एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. सिपाही की पत्नी के मुताबिक, जब वह घर में अकेली थी, उसी समय पड़ोस का युवक उसे अकेला पाकर घर में घुस गया. इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने शनिवार को थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में पुलिस ने भी तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया.
महिला ने अफसरों को बताया कि पूरा घटनाक्रम तीन अक्टूबर का है. जब वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोस का रहने वाला बजरंग अपने साथियों बॉबी उर्फ कार्तिक और उसके अलावा एक अन्य के साथ घर में घुस आया. उसने उसे अकेला पाकर पहले तमंचा दिखाया और उसके बाद दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि उसके बाद वह इसकी जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. इस मामले में जैसे ही थाने पर शिकायत दर्ज हुई, तत्काल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन, आरोपी और उसके साथियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई. इस मामले में भावनपुर थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल आरोपी के विरुद्ध एक्शन लेने को कहा गया है. आरोपी को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा. जो आरोप लगाए गए हैं, उनके बारे में जानकारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें जो भी कुछ अपडेट होगा, वह भी बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: इजराइल से लौटे छात्र का दर्द, कहा- खुद को बचाने के लिए हम लोग बंकर में छिपे थे, दहशत में गुजरा वक्त