ETV Bharat / state

मंडी से लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

मेरठ में बाइक से जा रहे चाचा और भतीजे को बाइक सवार बदमाशों ने गोली (Meerut uncle nephew firing) मार दी. इससे दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 3:20 PM IST

मेरठ : जिले के मवाना हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने आढ़ती और उसके भतीजे पर फायरिंग कर दी. घटना उस वक्त हुई जब चाचा-भतीजे बाइक से मंडी से घर लौट रहे थे. गोली लगने से आढ़ती पूर्व सभासद अख्तर और उनका भतीजा साजिद घायल हो गया. दोनों की जांघ में गोली लगी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया.

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दो बाइकों से आए थे पांच बदमाश : मोहल्ला काबलीगेट निवासी नगर पालिका के पूर्व सभासद अख्तर पुत्र स्व. अब्दुल वहीद आढ़ती हैं. सोमवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह भतीजे साजिद पुत्र रहूफ के साथ बाइक से हस्तिनापुर राेड स्थित नवीन मंडी से घर लौट रहे थे. जैसेे ही वह मंडी से निकले तो मधुबधन मंडप व राेडवेज बस अड्डे के बीच दो बाइकों पर सवार चार-पांच बदमाशों ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करनी शुरू कर दी. एक गोली साजिद की जांघ में लगी. अख्तर की भी जांघ में गोली लगी.

अस्पताल के बाहर जुटी लोगों की भीड़.
अस्पताल के बाहर जुटी लोगों की भीड़.

आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : सूचना पर दरोगा हरनारायण सिंह यादव फोर्स के साथ माैके पर पहुंच गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. फायरिंग की यह घटना पासे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है. इंस्पेक्टर कुुलदीप सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. फिलहाल घायलों का उपचार करा दिया गया है. पूछताछ जारी है. जल्द ही आरोपियों को पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ में पुलिस की हत्यारोपी बदमाश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

रास्ते के विवाद में मारपीट और फायरिंग, टेंट हाउस संचालक सहित दो को लगी गोली

मेरठ : जिले के मवाना हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने आढ़ती और उसके भतीजे पर फायरिंग कर दी. घटना उस वक्त हुई जब चाचा-भतीजे बाइक से मंडी से घर लौट रहे थे. गोली लगने से आढ़ती पूर्व सभासद अख्तर और उनका भतीजा साजिद घायल हो गया. दोनों की जांघ में गोली लगी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया.

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दो बाइकों से आए थे पांच बदमाश : मोहल्ला काबलीगेट निवासी नगर पालिका के पूर्व सभासद अख्तर पुत्र स्व. अब्दुल वहीद आढ़ती हैं. सोमवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह भतीजे साजिद पुत्र रहूफ के साथ बाइक से हस्तिनापुर राेड स्थित नवीन मंडी से घर लौट रहे थे. जैसेे ही वह मंडी से निकले तो मधुबधन मंडप व राेडवेज बस अड्डे के बीच दो बाइकों पर सवार चार-पांच बदमाशों ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करनी शुरू कर दी. एक गोली साजिद की जांघ में लगी. अख्तर की भी जांघ में गोली लगी.

अस्पताल के बाहर जुटी लोगों की भीड़.
अस्पताल के बाहर जुटी लोगों की भीड़.

आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : सूचना पर दरोगा हरनारायण सिंह यादव फोर्स के साथ माैके पर पहुंच गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. फायरिंग की यह घटना पासे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है. इंस्पेक्टर कुुलदीप सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. फिलहाल घायलों का उपचार करा दिया गया है. पूछताछ जारी है. जल्द ही आरोपियों को पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ में पुलिस की हत्यारोपी बदमाश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

रास्ते के विवाद में मारपीट और फायरिंग, टेंट हाउस संचालक सहित दो को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.