ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस ने पटाखों का जखीरा पकड़ा, इसी इलाके में विस्फोट से गई थी पांच लोगों की जान - पटाखा बिक्री लाइसेंस

मेरठ के लोहियानगर में पुलिस ने अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों का जखीरा (Meerut firecracker cache recovered) पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नियमों की अनदेखी कर इन पटाखों की बिक्री की जा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:49 PM IST

मेरठ : लोहियानगर में पुलिस ने एक परचून की दुकान में छापेमारी कर पटाखों का जखीरा पकड़ा. हालांकि दुकानदार फरार हो गया. बिना लाइसेंस के ही ये पटाखे बेचे जा रहे थे. यह वही इलाका है जहां हाल ही में साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में अवैध पटाखों में विस्फोट से पांच लोगों की जान चली गई. अभी मामले की जांच चल ही रही है.

बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे पटाखे : थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में भारी संख्या में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को जब्त किया गया है. आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही है. मेरठ में शहर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री धड़ल्ले की जा रही है. उधर मेरठ पुलिस भी सूचना मिलते ही दुकानदारों के अवैध तरीके से बिना लाइसेंस बेचे जा रहे पटाखों को जब्त कर रही है.

दुकानदार की तलाश में पुलिस.
दुकानदार की तलाश में पुलिस.

17 अक्टूबर को हुआ था बड़ा हादसा : 17 अक्टूबर को मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में अवैध पटाखों में विस्फोट में कई जानें गईं थीं. विस्फोट इतना भयानक था कि लोग सहम गए थे. आसपास के मकानों में दरारें आ गईं थीं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना के बावजूद लोग गंभीरता नहीं बरत रहे हैं. दुकानदार अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री करते हैं. मुनाफे के लिए वे लोगों की जान को भी मुसीबत में डाल देते हैं.

लोहियानगर में ही कुछ दिन पहले हादसा हुआ था.
लोहियानगर में ही कुछ दिन पहले हादसा हुआ था.

दुकानदार की तलाश कर ही टीम : सोमवार को लोहिया नगर में पुलिस ने एक परचून की दुकान में छापेमारी की. यहां से दीवाली पर बिक्री के लिए रखे गए काफी संख्या में पटाखे बरामद किए गए. इनके बिक्री के लिए कोई लाइसेंस भी दुकानदार के पास नहीं थे. दुकानदार से जब पुलिस ने पूछा तो वह चौंक गया. इसके बाद मौका पाकर फरार हो गया. टीम ने पटाखों को कब्जे में ले लिया. लोहियानगर थाना प्रभारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे बेचे जा रहे थे. आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश 3 गिरफ्तार, मेरठ घटना के बाद जागी सहारनपुर पुलिस

घर में विस्फोट का मामला : पुलिस ने कई स्थानों पर की छापेमारी, बड़ी मात्रा में बारूद पकड़ी

मेरठ : लोहियानगर में पुलिस ने एक परचून की दुकान में छापेमारी कर पटाखों का जखीरा पकड़ा. हालांकि दुकानदार फरार हो गया. बिना लाइसेंस के ही ये पटाखे बेचे जा रहे थे. यह वही इलाका है जहां हाल ही में साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में अवैध पटाखों में विस्फोट से पांच लोगों की जान चली गई. अभी मामले की जांच चल ही रही है.

बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे पटाखे : थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में भारी संख्या में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को जब्त किया गया है. आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही है. मेरठ में शहर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री धड़ल्ले की जा रही है. उधर मेरठ पुलिस भी सूचना मिलते ही दुकानदारों के अवैध तरीके से बिना लाइसेंस बेचे जा रहे पटाखों को जब्त कर रही है.

दुकानदार की तलाश में पुलिस.
दुकानदार की तलाश में पुलिस.

17 अक्टूबर को हुआ था बड़ा हादसा : 17 अक्टूबर को मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में अवैध पटाखों में विस्फोट में कई जानें गईं थीं. विस्फोट इतना भयानक था कि लोग सहम गए थे. आसपास के मकानों में दरारें आ गईं थीं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना के बावजूद लोग गंभीरता नहीं बरत रहे हैं. दुकानदार अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री करते हैं. मुनाफे के लिए वे लोगों की जान को भी मुसीबत में डाल देते हैं.

लोहियानगर में ही कुछ दिन पहले हादसा हुआ था.
लोहियानगर में ही कुछ दिन पहले हादसा हुआ था.

दुकानदार की तलाश कर ही टीम : सोमवार को लोहिया नगर में पुलिस ने एक परचून की दुकान में छापेमारी की. यहां से दीवाली पर बिक्री के लिए रखे गए काफी संख्या में पटाखे बरामद किए गए. इनके बिक्री के लिए कोई लाइसेंस भी दुकानदार के पास नहीं थे. दुकानदार से जब पुलिस ने पूछा तो वह चौंक गया. इसके बाद मौका पाकर फरार हो गया. टीम ने पटाखों को कब्जे में ले लिया. लोहियानगर थाना प्रभारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे बेचे जा रहे थे. आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश 3 गिरफ्तार, मेरठ घटना के बाद जागी सहारनपुर पुलिस

घर में विस्फोट का मामला : पुलिस ने कई स्थानों पर की छापेमारी, बड़ी मात्रा में बारूद पकड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.