मेरठ : जिले के लालकुर्ती इलाके के एक गांव की रहने वाली किशोरी दो महीने पहले एक युवक के साथ चली गई थी. उसके परिजनों ने युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. उस दौरान किशोरी की उम्र 18 साल से कम थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. तीन दिन पहले किशोरी बालिग हो गई. इसके बाद गुरुवार को वह मांग में सिंदूर लगाकर दुल्हन के लिबास में लालकुर्ती थाने में पहुंच गई. उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. उसने अपनी मर्जी से प्रेमी से शादी कर ली है. पुलिस ने युवती के परिजनों को बुला लिया. उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद उसे उसके प्रेमी के घर भेज दिया गया.
तीन दिन पहले ही हुई बालिग : इंस्पेक्टर लालकुर्ती थाना नरेश कुमार ने बताया कि इलाके के एक गांव की लड़की की यहीं के गांव छबडिया में रिश्तेदारी है. लड़की वहां आती-जाती थी. इस दौरान गांव के ही शिवकुमार से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दो महीने पहले लड़की किसी दोस्त के यहां चली गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिवकुमार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी. इसके बावजूद उसका पता नहीं लग पा रहा था. मुकदमा दर्ज किए जाने के दौरान लड़की की उम्र 18 साल से कुछ कम थी. गुरुवार को मामले में नया मोड़ आ गया. तीन दिन पहले ही 18 की उम्र पूरी कर चुकी युवती थाने में पहुंच गई.
पुलिस ने युवती को भेजा ससुराल : थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि युवती ने मांग में सिंदूर लगा रखा था. वह दुल्हन के लिबास में थी. उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. वह युवक से प्रेम करती है. घर वाले उसकी मर्जी के बिना दूसरी जगह शादी कराना चाहते थे, जबकि वह प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी. उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली है. युवती ने माता-पिता समेत अपने परिजनों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. उसने परिजनों से जान का खतरा भी बताया. पुलिस ने पिता को थाने में बुलाया. पिता के समझाने पर भी युवती नहीं मानी, पुलिस ने कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए. इसके बाद युवती की इच्छा अनुसार उसे थाना सरधना के गांव छबड़िया के रहने वाले उसके पति शिवकुमार के साथ भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : 10 रुपये का बीड़ी का बंडल उधार मांगा, तो दुकानदार ने कर दी अधेड़ की हत्या
घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, पुलिस ने कहा मालिक पर होगी कार्रवाई