ETV Bharat / state

मेरठ में बिजली कर्मचारियों की टीम पर रिश्वत मांगने और महिला से छेड़खानी का आरोप - मेरठ में महिला से छेड़छाड़

मेरठ में विद्युत कर्मचारियों (Electrical Worker in Meerut) पर मीटर चेकिंग के दौरान रिश्वत मांगने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच पडताल कर रही है. संविदा कर्मचारियों की टीम

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 1:09 PM IST

मेरठ: जनपद के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में संविदा विद्युत कर्मचारियों पर मीटर में कमी के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है. आरोप है कि महिला द्वारा विरोध करने पर विद्युत कर्मियों ने अभद्रता करते हुए महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला द्वारा विरोध करने पर विद्युत कर्मी कपड़े फाड़कर भागने लगे. जहां एक विद्युत कर्मी को आस-पास के लोगों ने दबोचकर जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मी को हिरासत में लेकर चौकी लेकर पहुंच गई. इस मामले में महिला ने थाने पहुंचकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है.

पूरा मामला थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन का है. यहां एक महिला ने 4 विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाया है कि मीटर चेकिंग के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी. विरोध करने पर विद्युत कर्मियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. उसकी चीख-पुकार सुनकर विद्युत कर्मी भागने लगे. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने एक विद्युत कर्मी समर को पकड़कर जमकर पिटाई की. साथ ही बंधक बनाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मचारी समर को भीड़ से छुड़ाकर थाने लेकर पहुंच गई.

पिलोखड़ी चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि विद्युत संविदा कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की है. पुलिस ने विद्युत कर्मी को भीड़ से लेकर चौकी पहुंची. इस मामले में महिला ने छेड़छाड़ की तहरीर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: जनपद के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में संविदा विद्युत कर्मचारियों पर मीटर में कमी के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है. आरोप है कि महिला द्वारा विरोध करने पर विद्युत कर्मियों ने अभद्रता करते हुए महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला द्वारा विरोध करने पर विद्युत कर्मी कपड़े फाड़कर भागने लगे. जहां एक विद्युत कर्मी को आस-पास के लोगों ने दबोचकर जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मी को हिरासत में लेकर चौकी लेकर पहुंच गई. इस मामले में महिला ने थाने पहुंचकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है.

पूरा मामला थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन का है. यहां एक महिला ने 4 विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाया है कि मीटर चेकिंग के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी. विरोध करने पर विद्युत कर्मियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. उसकी चीख-पुकार सुनकर विद्युत कर्मी भागने लगे. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने एक विद्युत कर्मी समर को पकड़कर जमकर पिटाई की. साथ ही बंधक बनाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मचारी समर को भीड़ से छुड़ाकर थाने लेकर पहुंच गई.

पिलोखड़ी चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि विद्युत संविदा कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की है. पुलिस ने विद्युत कर्मी को भीड़ से लेकर चौकी पहुंची. इस मामले में महिला ने छेड़छाड़ की तहरीर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Aligarh News: घर में सो रही महिलाओं का पुलिसकर्मियों ने खींचा कंबल, मारपीट और बदसलूकी का आरोप

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में युवती पर फेंका था तेजाब, 21 साल बाद पकड़ा गया आरोपी, पीड़िता बोली- अब जाकर मिला सुकून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.