ETV Bharat / state

आम के बाग में जमीन में दबा मिला शव, 3 दिन से व्यक्ति था लापता, जेसीबी से खोदकर निकाला गया शव - फतेहपुर नारायण गांव

मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग की जमीन के अंदर एक व्यक्ति का शव दबा पाया गया. मृतक एक सितंबर से घर से गायब था. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
जेसीबी से खोदकर निकाला गया शव
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:06 PM IST

मेरठ: जिले के किठौर थाना क्षेत्र में फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में सोमवार को एक व्यक्ति का शव जमीन में दबा मिला. शव के जमीन में दबे होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को जमीन से निकाला.

दरअसल, फतेहपुर नारायण के जंगल में खेतों में काम करने वाले लोगों को कुछ सड़ने की बदबू आ रही थी. जिसके बाद किसानों और ग्रामीणों ने पुलिस को जमीन से बदबू आने की बात बताई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने संदिग्ध जगह पर खोदना शुरू किया तो वहां हाथ की अंगुलियां नजर आई. इसके बाद फिर शव को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन, शव काफी देर खोदने के बाद भी नहीं निकल पाया तो पुलिस को जेसीबी मंगानी पड़ी. कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बहार निकाला गया.

जैसे ही शव मिलने की सूचना लोगों को हुई वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. मृतक की पहचान फतेहपुर नारायण निवासी पप्पू पहलवान के रूप में हुई है. पप्पू पहलवान की उम्र करीब 42 साल बताई जा रही है. सीओ किठौर रूपाली राय भी मौके पर मौजूद थी.

इसे भी पढ़े-Crime News : पड़ोसी से कहासुनी के बाद बदमाश ने युवक को मारी गोली, परिजनों ने कही यह बात

सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि पप्पू एक सितंबर को पावटी गांव में किसी से अपने रुपये लेने के लिए गया था और उसके बाद से घर वापिस नहीं लौटा था. सीओ नेता बताया कि खेतों में काम कर रहे किसानों को जंगल में एक आम के बाग से बदबू आ रही थी. जिसके बाद ग्रामीण बाग में गए. वहां उन्हें एक जगह मिट्टी खुदी हुई दिखी. जब लोगों ने पैरों से इधर उधर फैलाया तो हाथ की अंगुलियां दिखाई दी थीं. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सीओ रूपाली राय ने कहा कि परिजन अभी तक अवसाद में हैं. परिजनों के द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर किसी से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. उन्होंने कहा कि अलग अलग बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-Jeeva Murder Case : दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए छह साल बाद बद्दो ने कराई जीवा की हत्या

मेरठ: जिले के किठौर थाना क्षेत्र में फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में सोमवार को एक व्यक्ति का शव जमीन में दबा मिला. शव के जमीन में दबे होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को जमीन से निकाला.

दरअसल, फतेहपुर नारायण के जंगल में खेतों में काम करने वाले लोगों को कुछ सड़ने की बदबू आ रही थी. जिसके बाद किसानों और ग्रामीणों ने पुलिस को जमीन से बदबू आने की बात बताई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने संदिग्ध जगह पर खोदना शुरू किया तो वहां हाथ की अंगुलियां नजर आई. इसके बाद फिर शव को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन, शव काफी देर खोदने के बाद भी नहीं निकल पाया तो पुलिस को जेसीबी मंगानी पड़ी. कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बहार निकाला गया.

जैसे ही शव मिलने की सूचना लोगों को हुई वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. मृतक की पहचान फतेहपुर नारायण निवासी पप्पू पहलवान के रूप में हुई है. पप्पू पहलवान की उम्र करीब 42 साल बताई जा रही है. सीओ किठौर रूपाली राय भी मौके पर मौजूद थी.

इसे भी पढ़े-Crime News : पड़ोसी से कहासुनी के बाद बदमाश ने युवक को मारी गोली, परिजनों ने कही यह बात

सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि पप्पू एक सितंबर को पावटी गांव में किसी से अपने रुपये लेने के लिए गया था और उसके बाद से घर वापिस नहीं लौटा था. सीओ नेता बताया कि खेतों में काम कर रहे किसानों को जंगल में एक आम के बाग से बदबू आ रही थी. जिसके बाद ग्रामीण बाग में गए. वहां उन्हें एक जगह मिट्टी खुदी हुई दिखी. जब लोगों ने पैरों से इधर उधर फैलाया तो हाथ की अंगुलियां दिखाई दी थीं. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सीओ रूपाली राय ने कहा कि परिजन अभी तक अवसाद में हैं. परिजनों के द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर किसी से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. उन्होंने कहा कि अलग अलग बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-Jeeva Murder Case : दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए छह साल बाद बद्दो ने कराई जीवा की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.