मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में महिला ने पति पर पीटने का आरोप लगाया है. महिला ने पति की गलत हरकतों से परेशान होकर उसको रोकने का प्रयास करना चाहा तो पति ने उसको लाठी-डंडे से पीटा. वहीं, पीड़िता ने पति की रविवार को थाने में शिकायत की.
समर गार्डन की रहने वाली महिला खुशबू ने पति सलमान पर पीटने का आरोप लगाया. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सलमान चोरी करता है. वह इसका विरोध करती है. इससे नाराज होकर उसको बंधक बनाकर पीटा. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और उन्होंने उसको बचाया. महिला किसी तरह पति से बचकर थाने पहुंची ओर पुलिस से इसकी शिकायत की. खुशबू का कहना है कि सलमान आए दिन चोरी चकारी करता है और कई बार तो चोरी करते हुए पकड़ा भी गया है. चोरी में पकड़े जाने के बाद लोगों ने सलमान की पिटाई भी की. लेकिन, उसके बाद भी सलमान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसकी वजह से उसको लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं और लोग उसको चोर की बीवी कहकर अपमान भी करते हैं.
खुशबू ने जब पति से अपनी बात कही तो उसने उसे कुछ भी कहने सुनने से मना कर दिया और चोरी करने की बात को नकारते हुए कहा कि चोरी उसका पेशा है. इसका उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसको सलमान ने रस्सी से बांध कर जमकर पीटा. लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला पति पत्नी का है. घरेलू हिंसा के आरोप में कार्रवाई की जाएगी. पति को बुलाया जा रहा है. डर से सलमान कही भाग गया है. सलमान की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: भगवा दुपट्टा ओढ़ जनता दरबार में न्याय मांगने गई थी मुस्लिम महिला, भड़क उठे शहरकाजी
यह भी पढ़ें: नशीला पदार्थ सुंघाकर चाची के साथ भतीजे ने किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की दी धमकी