ETV Bharat / state

मेरठ में अवैध संबंध में बेटा बना रोड़ा तो पिता ने सुपारी देकर मरवा डाला, गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 9:06 AM IST

मेरठ में अवैध संबंध में रोड़ा बने बेटे को पिता ने सुपारी देकर मरवा डाला. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

मेरठः शहर में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे की हत्या करा दी. आरोप है कि बेटा पिता के अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था, इसके चलते पिता ने बेटे की पांच लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.


दरअसल पूरा मामला मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी संजीव और पत्नी मुनेश के बीच लगभग पिछले 15 साल से मनमुटाव चल रहा था. इसके बाद दोनों अलग रह रहे थे. 27 साल का इकलौता बेटा सचिन अपनी मां के साथ रहता था जबकि पिता भी गांव में ही रहता था. पिता अपनी दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन उसका बेटा इस बात का विरोध करता आ रहा था.

रिटायर्ड फ़ौजी पिता को बेटे का विरोध नागवार गुजरा और उसने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अमित नाम के एक बदमाश को उसकी हत्या की सुपारी दे दी. पिता ने बेटे की मौत का सौदा 5 लाख रुपए में तय कर दिया. इसके बाद बदमाश ने उसके बेटे की हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंक दिया. इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए हत्यारोपी पिता ने सुपारी देने वाले शख्स के साथ मिलकर उसकी बाइक और उसके मोबाइल फोन को अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा दिया. बाइक की नंबर प्लेट को भी अलग से ठिकाने लगाया. मां ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाई. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता और कातिल को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक सचिन 22 अगस्त को बाइक से बीमार मां को देखने मेरठ के अस्पताल गया था तभी से वह लापता था. उसके गुमशुदा होने पर मां ने थाना सरधना में पति संजीव कुमार व अमित पर बेटे को गायब करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब दोनों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली. आरोपियों ने बताया कि 22 अगस्त को सचिन की हत्या करने के बाद उसके शव और बाइक को हिंडन नदी में ठिकाने लगा दिया. बाइक की नंबर प्लेट को जंगल में मिट्टी के नीचे दबा दिया. मोबाइल फोन को भी जंगल में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर सचिन का शव बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक सचिन के पिता के अपने छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध था. बेटा इसी का विरोध कर रहा था. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई.

मेरठः शहर में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे की हत्या करा दी. आरोप है कि बेटा पिता के अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था, इसके चलते पिता ने बेटे की पांच लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.


दरअसल पूरा मामला मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी संजीव और पत्नी मुनेश के बीच लगभग पिछले 15 साल से मनमुटाव चल रहा था. इसके बाद दोनों अलग रह रहे थे. 27 साल का इकलौता बेटा सचिन अपनी मां के साथ रहता था जबकि पिता भी गांव में ही रहता था. पिता अपनी दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन उसका बेटा इस बात का विरोध करता आ रहा था.

रिटायर्ड फ़ौजी पिता को बेटे का विरोध नागवार गुजरा और उसने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अमित नाम के एक बदमाश को उसकी हत्या की सुपारी दे दी. पिता ने बेटे की मौत का सौदा 5 लाख रुपए में तय कर दिया. इसके बाद बदमाश ने उसके बेटे की हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंक दिया. इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए हत्यारोपी पिता ने सुपारी देने वाले शख्स के साथ मिलकर उसकी बाइक और उसके मोबाइल फोन को अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा दिया. बाइक की नंबर प्लेट को भी अलग से ठिकाने लगाया. मां ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाई. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता और कातिल को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक सचिन 22 अगस्त को बाइक से बीमार मां को देखने मेरठ के अस्पताल गया था तभी से वह लापता था. उसके गुमशुदा होने पर मां ने थाना सरधना में पति संजीव कुमार व अमित पर बेटे को गायब करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब दोनों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली. आरोपियों ने बताया कि 22 अगस्त को सचिन की हत्या करने के बाद उसके शव और बाइक को हिंडन नदी में ठिकाने लगा दिया. बाइक की नंबर प्लेट को जंगल में मिट्टी के नीचे दबा दिया. मोबाइल फोन को भी जंगल में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर सचिन का शव बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक सचिन के पिता के अपने छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध था. बेटा इसी का विरोध कर रहा था. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढे़ंः Watch Video : यूपी के इस जिले में गदर-2 फिल्म देखने गया युवक चलते-चलते गिरा, हार्ट अटैक से मौत

ये भी पढ़ेंः मदुरै ट्रेन हादसे के पीड़ितों का दर्द, कहा- बोगी में भरा था धुआं, भागने की कोशिश की तो गेट भी बंद मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.