ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश, आत्महत्या मामले के बाद नियम सख्त

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCS University Entry Rules) में बीटेक थर्ड ईयर के छात्र ने जान दे दी थी. इस घटना के बाद से विवि प्रशासन ने परिसर में प्रवेश के लिए नियम और सख्त कर दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 5:33 PM IST

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भदोही निवासी बीटेक थर्ड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों के विवि परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. प्रोफेसरों की तीन सदस्यों की एक टीम भी बनाई गई है. यह टीम इसकी निगरानी भी करेगी.

तीन दिन पूर्व छात्र ने की थी आत्महत्या : मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में तीन दिन पूर्व बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र प्रशांत पांडेय ने आत्महत्या कर ली थी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में उसकी लाश मिली थी. इस घटना के विरोध में छात्र नेताओं ने आवाज बुलंद की थी. विश्वविद्यालय की तरफ से स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की जा रही है. ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं. वीसी ने महत्वपूर्ण बैठक कर तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों की एंट्री को बैन कर दिया है. अब बिना पास के हॉस्टल में आउटसाइडर्स की एंट्री नहीं हो सकेगी.

छात्र ने तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.
छात्र ने तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.

कुलपति ने जारी किए निर्देश : कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वीसी ने निर्देश दिए हैं कि एंट्री पास जारी करते वक्त उनसे विवि में आने का कारण पूछा जाएगा. मेन गेट पर तैनात होमगार्ड सबसे पहले आउटसाइडर्स से यूनिवर्सिटी में उनके आने का कारण पूछेंगे, उनकी सारी पर्सनल डिटेल भी प्राप्त करेंगे. उसके बाद ही एंट्री कार्ड जारी कर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

विवि प्रशासन ने सख्ती की है.
विवि प्रशासन ने सख्ती की है.

3 सदस्यों की एक समिति गठित : विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी मितेंद्र गुप्ता ने बताया कि स्वाइप कार्ड बनाने पर भी विश्वविद्यालय विचार कर रहा है. कुलपति के निर्देश पर विवि में अनुशासन बनाए रखने के लिए 3 सदस्यों की एक समिति भी गठित की गई है. यह कमेटी हॉस्टलों में आने जाने वाले स्टूडेंट और बाहरी छात्रों पर विशेष तौर नजर रखेगी.

यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से करें ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स, जानिए कितनी है फीस, क्या है योग्यता

CCSU का विष विज्ञान विभाग शुरू कर रहा ये नया कोर्स, रोजगार की हैं ज्यादा संभावनाएं, पढ़िए डिटेल

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भदोही निवासी बीटेक थर्ड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों के विवि परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. प्रोफेसरों की तीन सदस्यों की एक टीम भी बनाई गई है. यह टीम इसकी निगरानी भी करेगी.

तीन दिन पूर्व छात्र ने की थी आत्महत्या : मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में तीन दिन पूर्व बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र प्रशांत पांडेय ने आत्महत्या कर ली थी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में उसकी लाश मिली थी. इस घटना के विरोध में छात्र नेताओं ने आवाज बुलंद की थी. विश्वविद्यालय की तरफ से स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की जा रही है. ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं. वीसी ने महत्वपूर्ण बैठक कर तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों की एंट्री को बैन कर दिया है. अब बिना पास के हॉस्टल में आउटसाइडर्स की एंट्री नहीं हो सकेगी.

छात्र ने तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.
छात्र ने तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.

कुलपति ने जारी किए निर्देश : कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वीसी ने निर्देश दिए हैं कि एंट्री पास जारी करते वक्त उनसे विवि में आने का कारण पूछा जाएगा. मेन गेट पर तैनात होमगार्ड सबसे पहले आउटसाइडर्स से यूनिवर्सिटी में उनके आने का कारण पूछेंगे, उनकी सारी पर्सनल डिटेल भी प्राप्त करेंगे. उसके बाद ही एंट्री कार्ड जारी कर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

विवि प्रशासन ने सख्ती की है.
विवि प्रशासन ने सख्ती की है.

3 सदस्यों की एक समिति गठित : विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी मितेंद्र गुप्ता ने बताया कि स्वाइप कार्ड बनाने पर भी विश्वविद्यालय विचार कर रहा है. कुलपति के निर्देश पर विवि में अनुशासन बनाए रखने के लिए 3 सदस्यों की एक समिति भी गठित की गई है. यह कमेटी हॉस्टलों में आने जाने वाले स्टूडेंट और बाहरी छात्रों पर विशेष तौर नजर रखेगी.

यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से करें ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स, जानिए कितनी है फीस, क्या है योग्यता

CCSU का विष विज्ञान विभाग शुरू कर रहा ये नया कोर्स, रोजगार की हैं ज्यादा संभावनाएं, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.