मेरठ: थाना सरधना पुलिस की बुधवार देर रात गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें एक गौ तस्कर को गोली लग गई. वहीं, उसका एक साथी पकड़ा गया है. दरअसल, इन दिनों पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक स्कार्पियो में अवैध रूप से एक पशु को बंधक बनाए हुए हैं. इसके बाद थाना सरधना पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी करनी शुरू कर दी. चौक चौराहे पर संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.
थाना क्षेत्र के बपारसी के जंगल में पुलिस को एक सफेद कलर की स्कार्पियो आती दिखाई दी. उसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन, उसमें सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर झोक दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इससे बौखलाकर गाड़ी सवार उतरकर खेतों की तरफ भागने लगे. तभी पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल भेज दिया.
जिस शख्स को पुलिस की गोली लगी है, उसकी शिनाख्त युसूफ उर्फ़ साबू के रूप में हुई. वह सरधना के हर्रा गांव का रहने वाला है. जोकि वर्तमान समय में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के नूर नगर की पुलिया के समीप रहता है. पुलिस ने जिस दूसरे गौ तस्कर को पकड़ा है उसकी शिनाख्त सादाब के रूप में हुई. वह सेक्टर 11 शास्त्री नगर थाना नौचंदी का रहने वाला है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि युसूफ पर गोकसी के तीन मामले दर्ज थे. वह फरार चल रहा था. वहीं, पकड़े गए दूसरे आरोपी सादाब पर भी गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.
गौ तस्कर युसूफ के कब्जे से बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो सहित एक जीवित पशु बरामद हुआ है. वहीं, दोनों आरोपियों से 2 तमंचे 315 बोर, 2 कारतूस के अलावा दो चाकू, एक लकड़ी का बोटा और एक काली पन्नी करीब 3 मीटर बरामद हुई है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि पुलिस पड़ताल में जुटी है कि इनका कोई गैंग तो नहीं है.
यह भी पढ़ें: Watch : बेजुबान से क्रूरता, गाय के बछड़े को युवक ने नाले में फेंका