ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल: हत्या को छिपाने के लिए मां, बहन और भाई ने रची सुसाइड की कहानी, ऐसे खुला राज

मेरठ में एक युवक ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या (Murder in Meerut ) कर दी. इसके बाद शव को आत्महत्या दिखाने के लिए घर में ही पंखे पर लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

12
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 2:20 PM IST


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लोहियानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की रात मौत हो गई थी. युवक के परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे. जबकि पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां, भाई और बहन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही तीनों पर कानूनी कर्रवाई कर रही है.

ि
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
लोहियानगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी निवासी पावरलूम कारोबारी शहजाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शहजाद का शव घर में विषम परिस्थितियों में पाया गया था. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. शहजाद की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शहजाद काम धंधे की वजह से अवसाद में रहता था. इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया. लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

ि
मां, बहन और भाई गिरफ्तार.

सीसीटीवी फुटेज से हो रही थी जांच
कोतवाली सीओ अमित राय ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शहजाद की मौत गला काटकर गई है. साथ हत्या के पहले उसे किसी राड से पीटा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस दंग रह गई. इसके बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी. पुलिस ने सर्विलांस और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जहां जांच में पुलिस के सामने कुछ अहम तथ्य निकलकर सामने आए.

ऐसे खुला हत्या का राज
सीओ ने बताया कि गहनता से जांच में खुलासा हुआ की यह सुसाइड नहीं हत्या थी. यह हत्या घर के किसी सदस्य ने ही की है. शहजाद के शव को सुपुर्द-ए-खाक किये जाने के बाद पुलिस ने परिजनों से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी. जहां सामने आया कि मृतक शहजाद ने अपने भाई अकरम से पहले ही रिश्ता समाप्त कर चुका था. इसके बाद पुलिस का शक अकरम पर गहराता चला गया. इस दौरान अकरम ने पूछताछ में कई बार गुमराह करने की कोशिश की. साथ ही मृतक की मां, भाई और गर्भवती बहन के बयान भी पुलिस के सामने अलग-अलग सामने आए. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद शहजाद की हत्या का राज खुल गया.

प्रेम विवाह से था नाराज
आरोपी अकरन ने पुलिस को बताया कि उसने 2 साल पहले तरन्नुम नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया था. विवाद के बाद बड़े भाई शहजाद ने उसे घर से बेदखल कर दिया था. जबकि शहजाद की शादी 4 साल पहले हुई थी. शहजाद के एक पुत्र और एक पुत्री भी है. जबकि उसके पिता मोहम्मद इनाम की मौत पहले हो चुकी है.


आरोपी ने पुलिस को बताया
आरोपी अकरम ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई शहजाद से संपत्ति में हिस्सा मांगता था. इस वजह से दोनों भाइयों के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की रात वह बड़े भाई शहजाद के घर पहुंचा था. जहां घर के निचले हिस्से में दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के बीच उसकी मां शहाना और बहन शबनम भी आ गई. इस बीच दोनों भाइयों के बीच विवाद और बढ़ गया. इस दौरान उसने भाई शहजाद के सीने में लोहे की रॉड से तेजी से मारा. इसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

मां और बहन के साथ मिलकर पंखे पर लटकाया
अकरम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर शहजाद को पंखे पर लटका दिया था. इस वारदात के समय मृतक शहजाद की पत्नी और बच्चे घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में सो रहे थे. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शहजाद शनिवार की शाम घर से नामज पढ़ने की बात कहकर निकले थे. सीओ ने कहा कि इस मालमे में मृतक की मां और बहन को सबूत नष्ट करने और भाई को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Balodabazar Murder News: रिश्तों का कत्ल, साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट


यह भी पढ़ें- रिश्तों का कत्ल: युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, शव गंगा नदी में फेंका


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लोहियानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की रात मौत हो गई थी. युवक के परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे. जबकि पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां, भाई और बहन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही तीनों पर कानूनी कर्रवाई कर रही है.

ि
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
लोहियानगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी निवासी पावरलूम कारोबारी शहजाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शहजाद का शव घर में विषम परिस्थितियों में पाया गया था. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. शहजाद की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शहजाद काम धंधे की वजह से अवसाद में रहता था. इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया. लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

ि
मां, बहन और भाई गिरफ्तार.

सीसीटीवी फुटेज से हो रही थी जांच
कोतवाली सीओ अमित राय ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शहजाद की मौत गला काटकर गई है. साथ हत्या के पहले उसे किसी राड से पीटा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस दंग रह गई. इसके बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी. पुलिस ने सर्विलांस और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जहां जांच में पुलिस के सामने कुछ अहम तथ्य निकलकर सामने आए.

ऐसे खुला हत्या का राज
सीओ ने बताया कि गहनता से जांच में खुलासा हुआ की यह सुसाइड नहीं हत्या थी. यह हत्या घर के किसी सदस्य ने ही की है. शहजाद के शव को सुपुर्द-ए-खाक किये जाने के बाद पुलिस ने परिजनों से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी. जहां सामने आया कि मृतक शहजाद ने अपने भाई अकरम से पहले ही रिश्ता समाप्त कर चुका था. इसके बाद पुलिस का शक अकरम पर गहराता चला गया. इस दौरान अकरम ने पूछताछ में कई बार गुमराह करने की कोशिश की. साथ ही मृतक की मां, भाई और गर्भवती बहन के बयान भी पुलिस के सामने अलग-अलग सामने आए. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद शहजाद की हत्या का राज खुल गया.

प्रेम विवाह से था नाराज
आरोपी अकरन ने पुलिस को बताया कि उसने 2 साल पहले तरन्नुम नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया था. विवाद के बाद बड़े भाई शहजाद ने उसे घर से बेदखल कर दिया था. जबकि शहजाद की शादी 4 साल पहले हुई थी. शहजाद के एक पुत्र और एक पुत्री भी है. जबकि उसके पिता मोहम्मद इनाम की मौत पहले हो चुकी है.


आरोपी ने पुलिस को बताया
आरोपी अकरम ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई शहजाद से संपत्ति में हिस्सा मांगता था. इस वजह से दोनों भाइयों के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की रात वह बड़े भाई शहजाद के घर पहुंचा था. जहां घर के निचले हिस्से में दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के बीच उसकी मां शहाना और बहन शबनम भी आ गई. इस बीच दोनों भाइयों के बीच विवाद और बढ़ गया. इस दौरान उसने भाई शहजाद के सीने में लोहे की रॉड से तेजी से मारा. इसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

मां और बहन के साथ मिलकर पंखे पर लटकाया
अकरम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर शहजाद को पंखे पर लटका दिया था. इस वारदात के समय मृतक शहजाद की पत्नी और बच्चे घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में सो रहे थे. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शहजाद शनिवार की शाम घर से नामज पढ़ने की बात कहकर निकले थे. सीओ ने कहा कि इस मालमे में मृतक की मां और बहन को सबूत नष्ट करने और भाई को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Balodabazar Murder News: रिश्तों का कत्ल, साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट


यह भी पढ़ें- रिश्तों का कत्ल: युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, शव गंगा नदी में फेंका

Last Updated : Oct 10, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.