ETV Bharat / state

दो सर्राफा व्यापारियों का लाखों का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार

मेरठ में दो सर्राफा व्यापारियों का 50 लाख का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार(Artisan absconds with gold in Meerut) हो गया है. पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 5:02 PM IST

व्यापारियों का लाखों का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार

मेरठ: जनपद के थाना देहली गेट की सर्राफा बाजार में एक बंगाली कारीगर दो सर्राफा व्यापरियों को लाखों का सोना लेकर फरार हो गया. दोनों व्यापारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, बुलियन ट्रेडर एसोसिएशन के महामंत्री ने सीएम योगी और प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

बुलियन ट्रेडर एसोसिएशन के महामंत्री विजयानंद अग्रवाल ने बताया कि गोपाल मार्केट में कारीगर शफीकुर की दुकान है. जहां वह अपने बेटे नौशाद और तीन कारीगरों के साथ ऑर्डर पर सोने के जेवर बनाने और उनपर मीनाकारी करने का काम करता है. सर्राफा व्यापारी अशोक और आशीष ने 31 अक्टूबर को कारीगर नौशाद को 50 लाख रुपये के जेवर बनाने और उनपर मीनाकारी करने का काम दिया था. समय पूरा होने के बाद दोनों व्यापारियों ने शफीकुर और उसके बेटे नौशाद से सम्पर्क करने की कोशिश की. लेकिन दोनों का ही फोन स्विच ऑफ जा रहा था.

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे व्यापारी
थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे व्यापारी

3 दिन से दोनों कारीगर बाप-बेटे का कुछ पता नहीं होने पर दोनों सर्राफा व्यापारी परेशान हो गए. जिस पर दोनों व्यापारी कारीगर शफीकुर औऱ नौशाद की दुकान पर गए. जहां पता चला कि दुकान पिछले तीन दिन से बंद हैं और किसी का कोई पता नहीं है. इसके बाद दोनों व्यापारी उस घर पर पहुंचे जहां नौशाद और उसके बेटे के साथ रहता था. लेकिन वहां पर भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. तलाश करने पर पता चला की शफीकुर अपने बेटे और बाकी कारीगरों के साथ फरार हो गया है. जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित व्यापारी अशोक और आशीष ने थाना देहली गेट पुलिस में की. व्यापारियों ने बताया की कारीगर करीब 50 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हुआ है.

कारीगर शफीकुर ने आसपास वालों के बताया हुआ था कि उसकी मां का देहांत हो गया है, इसलिए वह जा रहा है.लेकिन बाद में पता लगाने पर यह सूचना फर्जी निकली. शफीकुर पिछले 8 साल से गोपाल मार्केट में दुकान लगाता था. आरोपी कारीगर शफीकुर पश्चिम बंगाल के वर्धमान क्षेत्र का रहने वाला है. थाना देहली गेट प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि दोनों व्यापारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच करते हुए जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स के यहां चोरी करते पकड़ी गई महिला थाने से फरार, एसपी बोले- लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Crime News: इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए कोरियर कंपनी में 4 करोड़ का गोल्ड चोरी होने की दी सूचना, कर्मचारी गिरफ्तार

व्यापारियों का लाखों का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार

मेरठ: जनपद के थाना देहली गेट की सर्राफा बाजार में एक बंगाली कारीगर दो सर्राफा व्यापरियों को लाखों का सोना लेकर फरार हो गया. दोनों व्यापारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, बुलियन ट्रेडर एसोसिएशन के महामंत्री ने सीएम योगी और प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

बुलियन ट्रेडर एसोसिएशन के महामंत्री विजयानंद अग्रवाल ने बताया कि गोपाल मार्केट में कारीगर शफीकुर की दुकान है. जहां वह अपने बेटे नौशाद और तीन कारीगरों के साथ ऑर्डर पर सोने के जेवर बनाने और उनपर मीनाकारी करने का काम करता है. सर्राफा व्यापारी अशोक और आशीष ने 31 अक्टूबर को कारीगर नौशाद को 50 लाख रुपये के जेवर बनाने और उनपर मीनाकारी करने का काम दिया था. समय पूरा होने के बाद दोनों व्यापारियों ने शफीकुर और उसके बेटे नौशाद से सम्पर्क करने की कोशिश की. लेकिन दोनों का ही फोन स्विच ऑफ जा रहा था.

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे व्यापारी
थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे व्यापारी

3 दिन से दोनों कारीगर बाप-बेटे का कुछ पता नहीं होने पर दोनों सर्राफा व्यापारी परेशान हो गए. जिस पर दोनों व्यापारी कारीगर शफीकुर औऱ नौशाद की दुकान पर गए. जहां पता चला कि दुकान पिछले तीन दिन से बंद हैं और किसी का कोई पता नहीं है. इसके बाद दोनों व्यापारी उस घर पर पहुंचे जहां नौशाद और उसके बेटे के साथ रहता था. लेकिन वहां पर भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. तलाश करने पर पता चला की शफीकुर अपने बेटे और बाकी कारीगरों के साथ फरार हो गया है. जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित व्यापारी अशोक और आशीष ने थाना देहली गेट पुलिस में की. व्यापारियों ने बताया की कारीगर करीब 50 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हुआ है.

कारीगर शफीकुर ने आसपास वालों के बताया हुआ था कि उसकी मां का देहांत हो गया है, इसलिए वह जा रहा है.लेकिन बाद में पता लगाने पर यह सूचना फर्जी निकली. शफीकुर पिछले 8 साल से गोपाल मार्केट में दुकान लगाता था. आरोपी कारीगर शफीकुर पश्चिम बंगाल के वर्धमान क्षेत्र का रहने वाला है. थाना देहली गेट प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि दोनों व्यापारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच करते हुए जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स के यहां चोरी करते पकड़ी गई महिला थाने से फरार, एसपी बोले- लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Crime News: इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए कोरियर कंपनी में 4 करोड़ का गोल्ड चोरी होने की दी सूचना, कर्मचारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.