मेरठ: बदमाश भले ही कितना भी शातिर हो, लेकिन मौत का डर सबको होता है. एनकाउंटर के खौफ से लूट के आरोपी ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया. आरोपी का कहना है कि उसको गुमराह करके लूट में शामिल किया गया था. फिलहाल, पुलिस सरेंडर करने वाले आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मेरठ में थाना नोचन्दी क्षेत्र में 1 नंबवर को गढ़ रोड पर स्थित मनोचिकित्सक विकुल त्यागी के क्लीनिक पर तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए थे. बदमाशों ने तमंचे के बल पर क्लीनिक के स्टाफ की कनपटी पर तमंचा रखकर 40 हजार रुपए की लूट की थी. लूट की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी नागेंद्र वर्मा निवासी सरधना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं, अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. इसी लूट में शामिल एक आरोपी ने शुक्रवार को अपने अधिवक्ता समूह के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच कर सरेंडर कर दिया. इस दौरान आरोपी ने सफाई देते हुए बताया कि उसे गुमराह कर लूट कराई गई थी. तभी क्राइम ब्रांच की टीम एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई. आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 19 महीने से था फरार
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर हुआ फरार, कमरे में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें: पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक पशु तस्कर घायल, दो गिरफ्तार