मेरठ: जिले में शुक्रवार को एक 16 वर्षीय किशोर ने अपने परिजनों और मेरठ पुलिस को खूब छकाया. पुलिस को किशोर के परिजनों ने तहरीर देकर अपनी पीड़ा बताई कि उनका 16 साल का बेटा घर से बैंक में दो हजार रुपये जमा करने गया था. उसके बाद से घर नहीं लौटा, बल्कि उसके मोबाइल से मैसेज किया गया कि आपके लड़के को अगवा कर लिया गया है और जल्द से जल्द दस लाख रुपये का इंतजाम करो.
दरअसल, टीपीनगर थाना क्षेत्र के जसवंत पेपर मिल मलियाना निवासी पिंटू प्रजापति ने शुक्रवार सुबह थाने पहुंचकर गुहार लगाई. पिंटू प्रजापति ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा घर से केनरा बैंक में 2000 रुपये जमा करने के लिए निकला था. लेकिन, घर नहीं लौटा. परिजनों ने पुलिस को मोबाइल पर मैसेज दिखाया. मैसेज उनके बेटे के ही मोबाइल से भेजा गया था.
मैसेज में लिखा गया था कि हम हरियाणा में है. यदि अपना बच्चा सकुशल वापस चाहिए तो 10 लाख रुपये का इंतजाम कर लो. इसके बाद तत्काल थाना प्रभारी टीपीनगर ने 232/23 धारा 363 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इस मामले को बेहद ही गम्भीर मानकर पुलिस ने तत्काल उस नम्बर की लोकेशन निकाली. इसके लिए गुमशुदा अपहृत के घर का पता लगाने के लिए प्रजंत त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
कुछ ही घंटे में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किशोर को उसके ही मूल निवास से बरामद कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि परिजनों ने 2000 रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिए थे. किशोर ने कहा कि वह रुपये उससे खर्च हो गए थे. इसके बाद डर की वजह से वह अपने दादा के पास पैतृक गांव निहोरी थाना फलावदा में चला गया था. पुलिस ने उसे वहां से सकुशल बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. थाना टीपीनगर थाना प्रभारी हरशरण ने बताया कि उसने अपने ही मोबाइल से अपने घर के नम्बर पर मैसेज करके स्वंय पैसे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई, वसूली के आरोप में दो दरोगा और एक सिपाही निलंबित