ETV Bharat / state

मेरठ: 6 दिन बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट, 71 लोगों के सैंपल गायब

मेरठ कैंट अस्पताल में 27 अप्रैल को लिए गए 71 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट सैंपल गायब हो गए हैं. 6 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं आने से स्वास्थ्य विभाग और मरीज परेशान हैं. इनमें से कई लोग एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

मेरठ में 71 लोगों के कोरोना सैंपल गायब.
मेरठ में 71 लोगों के कोरोना सैंपल गायब.
author img

By

Published : May 3, 2021, 11:41 AM IST

मेरठ: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. मेरठ के कैंट अस्पताल में 27 अप्रैल को लिए गए 71 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट सैंपल गायब होने की आशंका जताई जा रही है. इन 71 लोगों की 6 दिन बाद भी कोविड जांच रिपोर्ट नहीं आई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

27 अप्रैल को लिए गए थे 71 सैंपल

मेरठ शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टेस्टिंग स्पीड बढ़ाई गई है. स्वास्थ्य विभाग एंटीजन के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट भी कर रहा है. 27 अप्रैल को मेरठ कैंट अस्पताल में लिए गए 71 सैंपलों की जांच रिपोर्ट का पिछले 6 दिनों से इंतजार किया जा रहा है, लेकिन रिपोर्ट आना तो दूर उन सैंपलों का कुछ अता-पता नहीं है. टेस्ट रिपोर्ट न मिलने से सभी 71 लोगों के परिवार और उनके आस-पास के घरों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

6 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को देखते हुए टेस्ट रिपोर्ट का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. जहां मोबाइल नम्बर के जरिए अपनी जांच रिपोर्ट देखी जा सकती है. लेकिन, 27 अप्रैल को लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट 6 दिनों से पेंडिंग दिखा रहा. हैरानी की बात तो ये है कि दो मई से टेस्ट स्टेटस में ‘नॉट रिसीव्ड बाय लैब' दिखा रहा है, जबकि 28 अप्रैल को हुए टेस्ट की रिपोर्ट अगले ही दिन आ गई थी.

इसे भी पढ़ें-UP कोरोना अपडेट: सोमवार की सुबह मिले 6850 नए संक्रमित

कैंट अस्पताल के टेस्ट प्रभारी डॉ. विकास सिंह ने बताया कि सभी सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज की लैब में भिजवाए गए थे. उसके बाद सैंपलों का क्या हुआ, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. 71 लोगों में कुछ लोगों के एंटीजन टेस्ट में ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट किसी की नहीं आई, जिससे जांच के लिए सैंपल देकर गए लोगों की चिंता बढ़नी लाजिमी है.

मेरठ: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. मेरठ के कैंट अस्पताल में 27 अप्रैल को लिए गए 71 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट सैंपल गायब होने की आशंका जताई जा रही है. इन 71 लोगों की 6 दिन बाद भी कोविड जांच रिपोर्ट नहीं आई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

27 अप्रैल को लिए गए थे 71 सैंपल

मेरठ शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टेस्टिंग स्पीड बढ़ाई गई है. स्वास्थ्य विभाग एंटीजन के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट भी कर रहा है. 27 अप्रैल को मेरठ कैंट अस्पताल में लिए गए 71 सैंपलों की जांच रिपोर्ट का पिछले 6 दिनों से इंतजार किया जा रहा है, लेकिन रिपोर्ट आना तो दूर उन सैंपलों का कुछ अता-पता नहीं है. टेस्ट रिपोर्ट न मिलने से सभी 71 लोगों के परिवार और उनके आस-पास के घरों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

6 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को देखते हुए टेस्ट रिपोर्ट का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. जहां मोबाइल नम्बर के जरिए अपनी जांच रिपोर्ट देखी जा सकती है. लेकिन, 27 अप्रैल को लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट 6 दिनों से पेंडिंग दिखा रहा. हैरानी की बात तो ये है कि दो मई से टेस्ट स्टेटस में ‘नॉट रिसीव्ड बाय लैब' दिखा रहा है, जबकि 28 अप्रैल को हुए टेस्ट की रिपोर्ट अगले ही दिन आ गई थी.

इसे भी पढ़ें-UP कोरोना अपडेट: सोमवार की सुबह मिले 6850 नए संक्रमित

कैंट अस्पताल के टेस्ट प्रभारी डॉ. विकास सिंह ने बताया कि सभी सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज की लैब में भिजवाए गए थे. उसके बाद सैंपलों का क्या हुआ, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. 71 लोगों में कुछ लोगों के एंटीजन टेस्ट में ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट किसी की नहीं आई, जिससे जांच के लिए सैंपल देकर गए लोगों की चिंता बढ़नी लाजिमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.