मेरठ: जिले की सरधना नगर पालिका दफ्तर में मंगलवार को बोर्ड की बैठक के दौरान हंगामा हो गया. यहां वार्ड में विकास न होने से नाराज एक सभासद ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद वहां मौजद अन्य सभासदों और पालिका कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में साथी सभासदों ने उसके हाथ से माचिस और तेल की बोतल छीन ली. सभासद का आरोप है कि उसने कोरोना काल में निकाले गए 46 लाख रुपये सवाल किया था, जिसका उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इतना ही नहीं बार-बार लिखने के बाद भी उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं. नगर पालिका अधिकारी और चेयरमैन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस कार्रवाई से थी नाखुश
जानिए, क्या है पूरा मामला
कस्बा सरधना की नगर पालिका परिषद परिसर स्तिथ डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में चेयरमैन समेत सभी सभासद मौजूद थे. इस दौरान मोहल्ला कमरानवाबान वार्ड सभासद अफजाल मंजूर ने 14वें वित्त वर्ष में पास विकास कार्यों और कोरोना काल में फंड से निकाले गए 46 लाख रुपये को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन, जिम्मेदार पदाधिकारियों की ओर से सभासद को संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद सभासद अफजाल ने अपने वार्ड में विकास कार्य कराने की मांग की, लेकिन इसकी भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
सभासद ने किया आत्मदाह का प्रयास
बोर्ड की बैठक में संतोषजनक जवाब न मिलने से आहत सभासद अफजाल मंजूर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की. जैसे ही अफजाल ने डीजल से भरी बोतल अपने ऊपर छिड़की तो बैठक में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में अन्य सभासदों ने माचिस और तेल की बोतल छीन ली. नगर पालिका की बैठक में हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभासद अफजाल मंजूर को हिरासत में लिया और थाने ले आई.
जांच में जुटा प्रशासन
सभासद के ड्रामे के बाद नगर पालिका की बैठक फिर शुरू हुई. लेकिन, कई घंटों बाद भी बेनतीजा रही, जिसके बाद बैठक को स्थगित करना पड़ा. इस प्रकरण में एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने बताया कि सभासद अफजाल मंजूर ने विभिन्न मांगों को लेकर न सिर्फ बैठक के दौरान हंगामा किया, बल्कि पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. सभासद को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया है. मामले की जांच कर पता लगाया जा रहा है कि सभासद ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया.