मेरठ: जिले के थाना लाल कुर्ती इलाके के पैठ बाजार की एक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. कॉस्मेटिक की दुकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि धुंआ उठते देख चौकीदार ने दुकान मालिक और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दे दी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें उठती देख चौकीदार के भी होश उड़ गए. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सोमवार की सुबह करीब 6 बजे लाल कुर्ती इलाके की एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर लगी कि आसपास की तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. दुकानों के कॉस्मेटिक का सामान रखा हुआ था, जिससे आग जल्दी से धधक उठी और देखते ही देखते आग की लपटें एवं धुंआ दूर तक दिखाई देने लगा. चौकीदार के फोन करने पर दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक आग ने कई दुकानों को अपनी झपेट में ले लिया.
कॉस्मेटिक की दुकानों में लगी आग
बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में आग लगी है वे सभी दुकान कॉस्मेटिक एवं रेडीमेट गारमेंट्स की हैं. आग लगने से दुकानों में रखा गारमेंट्स के सामान ने आग पकड़ ली. आग की चपेट में आने से चार दुकानें जल कर राख हो गईं. हालांकि दूसरी दुकानों को दमकल कर्मियों एवं व्यापारियों ने जैसे तैसे बचा लिया. जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. दुकानों में आग लगने से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.