मेरठ: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में एक मरीज ने दौराला सीएचसी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए अपना सैंपल दिया था. सैंपल देने के दौरान उसने अपना नाम और पता गलत दर्ज करवाया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे भर्ती करने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका नाम पता और मोबाइल नंबर गलत होने के कारण संपर्क नहीं हो सका.
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2187 सैंपलों की जांच हुई है. जांच के बाद 20 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से एक व्यक्ति ने दौराला सीएचसी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए अपना सैंपल दिया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने जो मोबाइल नंबर और अपना पता सीएचसी पर दर्ज कराया था, वह गलत निकला.
गलत नमा पता दर्ज करवाने वाले मरीज के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने थाना दौराला पुलिस को सूचना देकर केस दर्ज कराया है. सीएमओ को कहना है कि फरार व्यक्ति से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा. 20 नए कोरोना मरीजों में छह महिलाएं और पांच छात्र शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 41 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2353 हुई
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2353 हो गई है. जनपद में अब तक 1968 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. मेरठ में कोरोना से अब तक 94 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय जिले में सिर्फ 291 कोरेाना संक्रमित मरीज हैं, जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिले के 23 इलाकों को नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.