ETV Bharat / state

मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को दी मात, दूसरी रिपोर्ट आयी निगेटिव, खुशी से झूमे डॉक्टर

यूपी के मेरठ में दो कोरोना पॉजिटिव लड़कियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस खबर के बाद इलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम भी खुश है. वहीं शहर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 32 हो गई है.

मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना की दी मात
मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को दी मात
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 10:59 AM IST

मेरठ: कोरोना को लेकर जहां हर किसी के मन में डर है, वहीं मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को मात दे दिया. दोनों लड़कियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अपनी हिम्मत और हौसले से दोनों ने कोरोना को मात दे दिया.

मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना की दी मात
मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को दी मात

आप को बता दें, कि इन दोनों की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, लेकिन इलाज के बाद दूसरी रिपोर्ट आई तो वह निगेटिव है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों के चेहरों पर जहां खुशी है, वहीं इलाज में लगी टीम भी खुश है. हालांकि अभी दोनों का एक और टेस्ट होना बाकी है. यदि उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तभी दोनों को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.

दो बेटियां कोरोना को दे रही मात
मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को दी मात

मेरठ में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या हुई 32

शहर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 32 तक पहुंच गई है. इनमें सबसे अधिक पॉजिटिव महाराष्ट्र से आए क्रॉकरी कारोबारी के परिवार के लोग और रिश्तेदार हैं. इसके अलावा दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

दो कोरोना पॉजिटिव लड़कियों की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव

शहर की जो दो बेटियां कोरोना से जंग लड़ रही हैं, उनमें से एक क्रॉकरी कारोबारी की रिश्तेदार है. उसकी उम्र करीब 12 साल है, जबकि दूसरी मेडिकल की छात्रा है. वह कुछ दिन पहले ही फिलीपींस से लौटी थी. कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पहले दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने जब दोबारा टेस्ट किया तो दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने से डॉक्टर भी खुश हैं. मेडिकल अस्पताल की टीम को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों स्वस्थ्य होकर अपने घर जा सकेंगी.

14 दिन बाद होगा दूसरा टेस्ट

अब 14 दिन बाद दोनों का फिर से टेस्ट होगा. इस टेस्ट की रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो दोनों को अस्पताल से छुटटी दे दी जाएगी. सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों की तबीयत फिलहाल ठीक है. क्रॉकरी कारोबारी ​सबसे पहले मेरठ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसकी हालत भी ठीक है. सभी का आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है.

मेरठ: कोरोना को लेकर जहां हर किसी के मन में डर है, वहीं मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को मात दे दिया. दोनों लड़कियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अपनी हिम्मत और हौसले से दोनों ने कोरोना को मात दे दिया.

मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना की दी मात
मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को दी मात

आप को बता दें, कि इन दोनों की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, लेकिन इलाज के बाद दूसरी रिपोर्ट आई तो वह निगेटिव है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों के चेहरों पर जहां खुशी है, वहीं इलाज में लगी टीम भी खुश है. हालांकि अभी दोनों का एक और टेस्ट होना बाकी है. यदि उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तभी दोनों को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.

दो बेटियां कोरोना को दे रही मात
मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को दी मात

मेरठ में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या हुई 32

शहर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 32 तक पहुंच गई है. इनमें सबसे अधिक पॉजिटिव महाराष्ट्र से आए क्रॉकरी कारोबारी के परिवार के लोग और रिश्तेदार हैं. इसके अलावा दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

दो कोरोना पॉजिटिव लड़कियों की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव

शहर की जो दो बेटियां कोरोना से जंग लड़ रही हैं, उनमें से एक क्रॉकरी कारोबारी की रिश्तेदार है. उसकी उम्र करीब 12 साल है, जबकि दूसरी मेडिकल की छात्रा है. वह कुछ दिन पहले ही फिलीपींस से लौटी थी. कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पहले दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने जब दोबारा टेस्ट किया तो दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने से डॉक्टर भी खुश हैं. मेडिकल अस्पताल की टीम को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों स्वस्थ्य होकर अपने घर जा सकेंगी.

14 दिन बाद होगा दूसरा टेस्ट

अब 14 दिन बाद दोनों का फिर से टेस्ट होगा. इस टेस्ट की रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो दोनों को अस्पताल से छुटटी दे दी जाएगी. सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों की तबीयत फिलहाल ठीक है. क्रॉकरी कारोबारी ​सबसे पहले मेरठ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसकी हालत भी ठीक है. सभी का आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.