ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना का कहर: संक्रमण की पुष्टि होते ही फरार हुए दो मरीज

मेरठ में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो मरीज फरार हो गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त मरीजों की तलाश में जुटी है.

सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय.
सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:32 PM IST

मेरठ: जनपद में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो मरीजों के फरार होने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. फरार मरीजों ने कोरोना जांच के समय अपने नाम प्रमोद कुमार और किशनचंद बताए थे. संक्रमित मरीजों के फरार होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल फरार हुए मरीजों की तलाश जारी है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार द्वारा देर रात जारी हेल्थ रिपोर्ट में दो मरीजों के फरार होने की जानकारी दी गई है. मेरठ में इससे पहले भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फरार होने के चार मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2531 सैंपल की जांच में 65 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. नए मरीजों में एक डॉक्टर, चार हेल्थ वर्कर, 18 महिलाएं और 13 छात्र भी शामिल हैं. रिपोर्ट में अधिवक्ता, व्यापारी, मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में इस समय 514 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनमें से 90 मरीज होम आइसोलेशन में है. वहीं गुरुवार को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. इसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण से हुई मौत की संख्या 107 हो गई है.

ग्रीन जोन में बदले 12 इलाके

मेरठ के शहर व देहात के 12 इलाकों को जिला प्रशासन ने ग्रीन जोन में बदल दिया है. इन इलाकों में पिछले 14 दिन से कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. सीएमओ की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने 12 इलाकों को ग्रीन जोन घोषित करते हुए इन इलाकों को अनलॉक कर दिया है. ग्रीन जोन में शामिल किए गए इलाकों में शिवशक्ति विहार, जयभीमनगर, मुल्तान नगर, एकतानगर, रोशनपुर डौरली, कृष्णपुरा, लेखपुरा, बेगमबाग, शास्त्रीनगर सेक्टर 3, बदरूददीन नगर, बाल्मीकि कालोनी फलावदा, गांव जेई शामिल है.

मेरठ: जनपद में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो मरीजों के फरार होने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. फरार मरीजों ने कोरोना जांच के समय अपने नाम प्रमोद कुमार और किशनचंद बताए थे. संक्रमित मरीजों के फरार होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल फरार हुए मरीजों की तलाश जारी है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार द्वारा देर रात जारी हेल्थ रिपोर्ट में दो मरीजों के फरार होने की जानकारी दी गई है. मेरठ में इससे पहले भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फरार होने के चार मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2531 सैंपल की जांच में 65 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. नए मरीजों में एक डॉक्टर, चार हेल्थ वर्कर, 18 महिलाएं और 13 छात्र भी शामिल हैं. रिपोर्ट में अधिवक्ता, व्यापारी, मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में इस समय 514 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनमें से 90 मरीज होम आइसोलेशन में है. वहीं गुरुवार को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. इसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण से हुई मौत की संख्या 107 हो गई है.

ग्रीन जोन में बदले 12 इलाके

मेरठ के शहर व देहात के 12 इलाकों को जिला प्रशासन ने ग्रीन जोन में बदल दिया है. इन इलाकों में पिछले 14 दिन से कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. सीएमओ की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने 12 इलाकों को ग्रीन जोन घोषित करते हुए इन इलाकों को अनलॉक कर दिया है. ग्रीन जोन में शामिल किए गए इलाकों में शिवशक्ति विहार, जयभीमनगर, मुल्तान नगर, एकतानगर, रोशनपुर डौरली, कृष्णपुरा, लेखपुरा, बेगमबाग, शास्त्रीनगर सेक्टर 3, बदरूददीन नगर, बाल्मीकि कालोनी फलावदा, गांव जेई शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.