मेरठ: बिजनौर के कोरोना संक्रमित डॉक्टर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. डॉक्टर की मौत के बाद मेरठ में कोरोना संकमण से मरने वालों की संख्या 8 पहुंच गई है. डॉक्टर के अलावा उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टर को 27 अप्रैल को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमित 26 नए मरीज आए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. राजकुमार ने की.
शहर कंटेनमेंट जोन घोषित
जिले में दो दिन से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सोमवार को 26 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब संख्या 167 पहुंच गई है. जिले में सबसे अधिक कोरोना के केस नवीन सब्जी मंडी में पाए गए हैं. मंडी से अब तक जो सैंपल लिए गए उनमें से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इस क्षेत्र में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात निर्णय लेते हुए सब्जी मंडी को तीन दिन के लिए बंद करा दिया है.
शहर में अब 34 हॉटस्पॉट एरिया
मेरठ में अब 34 हॉटस्पॉट हो गए हैं. सोमवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद पांच नए हॉटस्पॉट सामने आए हैं. जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलें उन्हें सील कर दिया गया है. सील किए गए क्षेत्रों में दो-दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इन इलाकों को सैनिटाइज कराने कार्य कराया जाएगा. नए हॉटस्पॉट में नौचंदी थाना क्षेत्र का जैदी फार्म, ब्रहमपुरी क्षेत्र का शिवशक्ति नगर और सैनी वाला मोहल्ला, टीपीनगर क्षेत्र का होली क्षेत्र मलियाना और गुप्ता कालोनी के अलावा भीमनगर है. इसके अलावा देहात में खरखौदा थाना क्षेत्र का जाहिदपुर गांव हॉटस्पॉट के अंतर्गत है.
बिजनौर के कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मेरठ में मौत, पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव
यूपी के मेरठ में इलाज के दौरान बिजनौर के कोरोना संक्रमित डॉक्टर की सोमवार देर रात मौत हो गई. जिले में सोमवार को 26 नए मरीज सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 167 पहुंच गई है.
मेरठ: बिजनौर के कोरोना संक्रमित डॉक्टर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. डॉक्टर की मौत के बाद मेरठ में कोरोना संकमण से मरने वालों की संख्या 8 पहुंच गई है. डॉक्टर के अलावा उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टर को 27 अप्रैल को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमित 26 नए मरीज आए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. राजकुमार ने की.
शहर कंटेनमेंट जोन घोषित
जिले में दो दिन से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सोमवार को 26 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब संख्या 167 पहुंच गई है. जिले में सबसे अधिक कोरोना के केस नवीन सब्जी मंडी में पाए गए हैं. मंडी से अब तक जो सैंपल लिए गए उनमें से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इस क्षेत्र में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात निर्णय लेते हुए सब्जी मंडी को तीन दिन के लिए बंद करा दिया है.
शहर में अब 34 हॉटस्पॉट एरिया
मेरठ में अब 34 हॉटस्पॉट हो गए हैं. सोमवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद पांच नए हॉटस्पॉट सामने आए हैं. जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलें उन्हें सील कर दिया गया है. सील किए गए क्षेत्रों में दो-दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इन इलाकों को सैनिटाइज कराने कार्य कराया जाएगा. नए हॉटस्पॉट में नौचंदी थाना क्षेत्र का जैदी फार्म, ब्रहमपुरी क्षेत्र का शिवशक्ति नगर और सैनी वाला मोहल्ला, टीपीनगर क्षेत्र का होली क्षेत्र मलियाना और गुप्ता कालोनी के अलावा भीमनगर है. इसके अलावा देहात में खरखौदा थाना क्षेत्र का जाहिदपुर गांव हॉटस्पॉट के अंतर्गत है.