मेरठः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी नैय्या पर लगाने को तमाम राजनीतिक दल हर जोर आजमाइश में लग गए हैं. कांग्रेस लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे के साथ जिले में महिला और बालिकाओं में ऊर्जा का संचार करने लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजन कर रही है. 19 दिसंबर को 18 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं / महिलाओं के लिए मैराथन दौड़ का आयोजिन किया गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि 19 दिसंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ से 5 किलोमीटर की बालिकाओं और महिलाओं की मैराथन दौड़ शुरू होगी. उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ से आरंभ होकर, एसएसपी ऑफिस, चौधरी चरण सिंह पार्क, स्टेडियम होते हुए, सर्किट हाऊस के सामने से, विक्टोरिया पार्क, मंगल पांडेय नगर के कोने से, जेल चुंगी, बिजली ऑफिस के सामने, सर्किट हाउस, अम्बेडकर चौपला होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त होगी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की धमक स्पष्ट नजर आएगी. उनकी यह धमक देश की राजनीति में नई क्रान्ति की अलख महिलाओं में जगाने का काम करेंगी.
इसे भी पढ़ें- पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर मैराथन की पूरी, जामताड़ा पहुंचने पर हुआ स्वागत
बता दें कि मैराथन दौड़ के आब्जर्वर प्रदेश सचिव अजित सिंह दोला और नसीम खान ने दौड़ के सयोंजक जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने जनपद के विभिन्न शिक्षक संस्थानों से लगातार सम्पर्क कर रहें हैं.
उन्होंने बताया कि दौड़ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क हैं. यह दौड़ केवल बालिकाओं और महिलाओं के लिए ही है. हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि दौड़ में प्रथम विजेता को स्कुटी, द्वितीय को स्मार्टफोन और तृतीय को स्मार्ट घड़ी इनाम में दी जाएगी.