मेरठ: यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को मेरठ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन बनाए जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को पहली बार मेरठ पहुंचे. जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी सहित तमाम कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता सलमान शाह, फुरकान और मनीष कुमार शर्मा ने कांग्रेस का दामन थामा.
इसके बाद तक्षशिला कॉलोनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी मावी के घर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कृषि कानूनों को अडानी और अंबानी का कानून बताते हुए कहा कि, जब किसान लगातार इन कानून का विरोध कर रहे हैं, तो आखिर केंद्र सरकार इन कानूनों को किसान हितैषी बताकर उन पर क्यों थोप रही है.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश की जनता के साथ झूठे वादे करके सत्ता पर काबिज हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे झूठे व्यक्ति हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार सभी सरकारी विभागों का निजीकरण करके अपने पूंजीपति साथियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने भाजपा पर देश को बेचने की साजिश रचने का आरोप लगाया. इसी के साथ दावा किया कि आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को करारा सबक सिखाएगी.