मेरठ: कोरोना वायरस का कहर चीन से शुरू होकर अब पूरी दुनिया में फैलता नजर आ रहा है. एक और जहां यूपी में कोरोना वायरस के कई मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं मेरठ से राहत भरी खबर है, जहां कोरोना वायरस के 8 संदिग्ध के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
8 संदिग्ध के सैंपल की आई नेगेटिव रिपोर्ट
दिल्ली प्रयोगशाला में जांच के दौरान इन 8 मरीजों में से किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा मेरठ के सीएमओ डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना वायरस वार्डों में भी फिलहाल कोई मरीज भर्ती नहीं है. लेकिन कोरोना को देखते हुए गुरुवार को केरल से आई एक लड़की को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
हाथ मिलाने से करें परहेज, अपनाएं नमस्ते का कल्चर
सीएमओ ने जनता से अपील भी की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से हाथ मिलाने से परहेज करें और नमस्ते का कल्चर अपनाएं. वहीं विदेश से आए 41 लोग भी स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी में हैं. मिडिल ईस्ट से आ रहे लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इटली और ईरान से आए लोगों की निगरानी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: शोभित यूनिवर्सिटी 14 मार्च को मनाएगा दीक्षांत समारोह, गोवा के राज्यपाल को देगी मानद उपाधि