मेरठ: 2 दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 76 व एक एंटी स्मॉग वैन सहित कुल 80 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से मेरठ मंडल के 2 दिवसीय दौरे पर हैं.
पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा और इस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ कमिश्नर दफ्तर के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. जिले में कई विकास की परियोजनाएं चल रही हैं उन तमाम विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों से उन कार्यों की प्रगति को परख रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन भी वितरित करेंगे.
802 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास
वहीं, दोपहर बाद सीएम मंडल के जिले हापुड़ में विकास कार्यों की गति परखेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही हापुड़ में एन एम सी यू वार्ड का उद्घाटन सीएम जिला संयुक्त चिकित्सालय में करेंगे. इस दौरान सीएम योगी 802 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी हापुड़ में करेंगे.
बीजेपी नेताओं ने सीएम का स्वागत किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय विमान पुलिस लाइन में उतरा. जिसके बाद बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मेरठ पहुंचे हैं. मेरठ पहुंचने पर इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेई ,प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक,मंत्री सोमेंद्र तोमर समेत पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया.
श्रीकांत त्यागी के समर्थन में लगे नारे, चक्काजाम की धमकी
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की रिहाई को लेकर त्यागी समाज के लोग गुरुवार से मंडलायुक्त कार्यालय के ठीक सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरने पर हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते उन्हें पार्क में ही रोका गया है. जबकि धरनास्थल के ठीक सामने त्यागी समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी भी धरनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं, त्यागी समाज के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर त्यागी समाज के प्रतिनिधि मंडल से प्रशासन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराई तो त्यागी समाज शनिवार से सड़कों पर उतरेगा. त्यागी समाज के लोग इस वक्त जबरजस्त तरीके से बीजेपी के खिलाफ और हुंकार भर रहे हैं.
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने कहा कि उनके साथ ज्यादती हुई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और उनके पति की रिहाई हो. साथ ही पूरे प्रकरण में गौतमबुद्धनगर के सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है. त्यागी समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आज सीएम से त्यागी समाज के डेलीगेट से मुलाकात नहीं कराई गई तो शनिवार से त्यागी समाज सड़कों पर होगा. पुलिस और प्रशासन की तरफ से पार्क के चारों तरफ फोर्स मुस्तैद की हुई है और पार्क के बाहर त्यागी समाज के लोग नहीं जा पा रहे हैं.
गाजियाबाद में सीएम करेंगे विश्राम
सीएम योगी के रात्रि विश्राम का कार्यक्रम गाजियाबाद में है. शाम तक सीएम गाजियाबाद पहुंचेंगे. काबिलेगौर है कि सीएम कल यानी शनिवार को मेरठ मंडल के गाजियाबाद और बुलन्दशहर जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बीते दिनों भी सीएम इससे पहले सहारनपुर पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री अपने मेरठ विजिट के दौरान यहां बने इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण और रैपिड वर्कशॉप सहित कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा मेरठ मंडल में हो रहे विकास कार्यों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना को लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी अपनी तैयारी में जुट गए हैं.
बताया जा रहा है कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य सहित कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. सीएम योगी के इस दौरे को लेकर तमाम विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे रहे. माना जा रहा है कि अगर किसी भी विभाग की लापरवाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आई तो फिर संबंधित अधिकारी पर गाज गिर सकती है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रॉनिक बस के रूप में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात पहले ही दे दी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, बरेली व मेरठ को योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रॉनिक बस के रूप में बड़ा उपहार दिया, जिसके लिए सभी शहरों में चार्जिंग स्टेशन की भी व्यवस्था की गई थी. करोड़ों की लागत से बना मेरठ के लोहिया नगर स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. 3100 केवी क्षमता के इस चार्जिंग स्टेशन पर लगे चार्जर लगभग 1 घंटे में 1 बस को फुल कर देते हैं. गौरतलब है कि बस एकबार चार्ज होने पर 130 किमी से 150 किमी तक चलती है.
2024 लोकसभा पर नजर
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अगस्त 2018 में मेरठ में हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे. तब पहली बार उनका मेरठ में रात्रि विश्राम हुआ था. अब मिशन 2024 से ठीक पहले मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण दौरा होने जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि दूसरी बार मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम क्रान्तिधरा मेरठ पर होगा.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी के मेरठ दौरे के पहले श्रीकांत त्यागी की रिहाई को लेकर त्यागी समाज का अनिश्चितकालीन धरना