मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी नेकांग्रेस के घोषणा पत्र जमकर कटाक्ष किया. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट कर देगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस केचुनावी घोषणा पत्र मेंसेना के अधिकार कम करने के मुद्दे पर भी जमकर खिंचाई की. सीएम योगी ने कहा किदेश में सेना के अधिकार कम होंगे तो आतंकवाद-अलगाववाद जैसी चीजों को बढ़ावा मिलेगा. सीएम योगी नेकांग्रेस के 55 पेज केघोषणा पत्र को कांग्रेस के55 सालों की विफलता उजागर करने वाला घोषणा पत्र बताया. यही नहींसीएम योगी नेकांग्रेस कोचुनावी वादों को पूरा न कर सकने वाला बताया.
सीएम योगी ने कहा किकांग्रेस केवल भ्रम फैला रही है, क्योंकि उन्हें मालूम है नतो चुनाव जीतेंगे और नही वादा पूरा करेंगे. यही नहींसीएम योगी ने सपा-बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. सपा-बसपा को सीएम योगी ने बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसा बताया. सीएम योगी ने कहा कियूपीए सरकारमें भी सपा-बसपा की स्थिति बेगानी शादी में अब्दुल्ला जवान दीवाना जैसी ही थी, क्योंकि यह लोग बिना मांगे ही समर्थन यूपीए सरकार को दे रहे थे.
सीएम योगी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सपा-बसपा को दोषी बताते हुए कहा कि अगर ये लोग यूपीए सरकार कोसमर्थन नहीं देते तो शायद जेल की हवा खानी पड़ती. इसके अलावा सीएम योगी नेसपा के झंडे को गुंडोका झंडाबताया. साथ ही साथ सीएम योगी नेकहा कि पीएममोदी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के दो विरोधियों ने आपस में गठबंधन किया है. इस दौरान सीएम योगी ने सम्मेलन में मौजूदलोगों से मोदी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.