ETV Bharat / state

सीएम योगी कल करेंगे सहारनपुर मंडल का दौरा, प्रशासन तैयारियों में जुटा

author img

By

Published : May 16, 2021, 8:50 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ 17 मई को सहारनपुर मंडल का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों और प्रतिनिधियों के कोविड को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

मेरठ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सीएम योगी प्रदेश के हर जिले का दौरे पर निकल पड़े हैं. सीएम रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के 3 जिलों के दौरे किया है. वहीं, सोमवार को सहारनपुर मंडल के दौरे पर आएंगे. सीएम सहारनपुर नगर में बढ़ते कोविड मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं, जिला प्रशासन उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गया है. वहीं, भीम आर्मी ने सीएम को काला झंडा दिखाने की चेतावनी दी है.

सीएम का ये रहेगा कार्यक्रम
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मई सहारनपुर में कोविड कामण्ड सेंटर समेत कई जगहों का भ्रमण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का दोपहर 1ः20 बजे राजकीय हैलीकाॅप्टर से पुलिस लाईन सहारनपुर में आगमन होगा. यहां से 1ः30 बजे कार द्वारा शर्किट हाउस में पहुंचेंगे. 1ः30 से 2ः00 बजे तक जलपान करेंगे. 2ः05 से 2ः20 बजे तक इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया जाएगा. 2ः25 बजे से 3ः45 बजे तक सहारनपुर के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सहारनपुर मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी वर्चुवल माध्यम से शामिल हो सकेंगे. 3ः45 से 4ः00 बजे तक प्रेसवार्ता और 4ः00 से 4ः30 बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे. 4ः30 बजे सरसावा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान तथा 4ः35 बजे सरसावा ऐयरपोर्ट से लखनऊ के लिये उड़ान भरेंगे.

भूख हड़ताल पर बैठे भीम आर्मी के कार्यकर्ता.
भूख हड़ताल पर बैठे भीम आर्मी के कार्यकर्ता.

सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी
वहीं, भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सर्किट हाउस पहुंचने पर काले झंडे दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं व उनके राशन वितरण की समस्या को लेकर पिछले 4 दिन से भीम आर्मी के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

मेरठ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सीएम योगी प्रदेश के हर जिले का दौरे पर निकल पड़े हैं. सीएम रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के 3 जिलों के दौरे किया है. वहीं, सोमवार को सहारनपुर मंडल के दौरे पर आएंगे. सीएम सहारनपुर नगर में बढ़ते कोविड मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं, जिला प्रशासन उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गया है. वहीं, भीम आर्मी ने सीएम को काला झंडा दिखाने की चेतावनी दी है.

सीएम का ये रहेगा कार्यक्रम
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मई सहारनपुर में कोविड कामण्ड सेंटर समेत कई जगहों का भ्रमण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का दोपहर 1ः20 बजे राजकीय हैलीकाॅप्टर से पुलिस लाईन सहारनपुर में आगमन होगा. यहां से 1ः30 बजे कार द्वारा शर्किट हाउस में पहुंचेंगे. 1ः30 से 2ः00 बजे तक जलपान करेंगे. 2ः05 से 2ः20 बजे तक इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया जाएगा. 2ः25 बजे से 3ः45 बजे तक सहारनपुर के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सहारनपुर मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी वर्चुवल माध्यम से शामिल हो सकेंगे. 3ः45 से 4ः00 बजे तक प्रेसवार्ता और 4ः00 से 4ः30 बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे. 4ः30 बजे सरसावा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान तथा 4ः35 बजे सरसावा ऐयरपोर्ट से लखनऊ के लिये उड़ान भरेंगे.

भूख हड़ताल पर बैठे भीम आर्मी के कार्यकर्ता.
भूख हड़ताल पर बैठे भीम आर्मी के कार्यकर्ता.

सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी
वहीं, भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सर्किट हाउस पहुंचने पर काले झंडे दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं व उनके राशन वितरण की समस्या को लेकर पिछले 4 दिन से भीम आर्मी के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.