मेरठ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और छात्राओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर जिले में पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस लगातार स्कूल और कॉलेजों के बाहर चेकिंग अभियान चला रही है और एंटी रोमियो अभियान भी एक्टिव मोड में आ गया है. प्रशासन का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.
- महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मेरठ पुलिस गंभीर हो गई है.
- स्कूलों और कॉलेजों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- एंटी रोमियो अभियान भी फिर से एक्टिव हो गया है.
- मेरठ के कप्तान अजय साहनी ने कहा महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, मां-बेटे गिरफ्तार
- एक नई टीम बनाते हुए सीनियर इंस्पेक्टर और साथ में दो कांस्टेबलों को नोडल अधिकारी बना दिया है.
- एक सब इंस्पेक्टर साथ में दो महिला कॉन्स्टेबल और दो पुरुष कांस्टेबलों को भी इसका जिम्मा दे दिया है.
- अब देखना यह है कि पुलिस का यह अभियान कितना कारगर साबित होता है.