ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कल होगा 34वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, गवर्नर रहेंगी मौजूद - मेरठ ताजा खबर

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को मनाया जाएगा. समारोह में 194 मेधावियों को मेडल व प्रशस्ती पत्र दिए जाएंगे.

etv bharat
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 6:22 PM IST

जानकारी देती चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) का 15 दिसंबर को 34वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. समारोह में 194 मेधावियों को मेडल व प्रशस्ती पत्र दिए जाएंगे. यूनिवर्सिटी ने आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर की है. विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह (Netaji Subhash Chandra Bose Auditorium) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल और विश्ववविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी.

बीते कई दिन से विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर दीक्षांत समारोह को लेकर रिहर्सल भी किया गया है, ताकि कार्यक्रम में कहीं कोई कमी न रहे. इस बार आर्मी के बैंड की धुन पर मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) दिया जाएगा. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया कि व्यापक स्तर पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गई हैं. उन्होंने बताया कि कुल 194 मेडल कुलाधिपति मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदान करेगी.

52 स्टूडेंट्स को बारी-बारी से मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि बाकी 142 छात्र-छात्राओं को दस -दस के समूह में बुलाकर मेडल प्रदान किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले कार्यक्रम का आयोजन दो शिफ्ट में होता था, जबकि इस बार एक ही शिफ्ट में सम्पन्न किया जाएगा.

दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया कि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में इस बार करिब 75 फीसदी स्वर्ण पदक बेटियों को मिलने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में बेटियां लगातार नाम रोशन कर रही हैं. सीसीएसयू में 15 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत में 75 फीसदी स्वर्ण पदक पर बेटियों को मिलेंगे. यूजी-पीजी में 1,31,193 डिग्री में से 66.82 फीसदी डिग्री बेटियों को मिलने जा रही हैं.

वहीं, इस बार 59 प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, इनमें लड़कियों की संख्या 47 और लड़कों की संख्या 12 है. वर्ष 2022 के लिए कुल 228 मेडल दिए जाएंगे, इनमें लड़कों की संख्या 58 और लड़कियों की संख्या 170 है. अगर पिछले वर्ष की बात करें तो 2021 में 74 फीसदी मेडल लड़कियों के नाम थे.

पढ़ेंः काशी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड पूरा न होने से छात्र नहीं ले पा रहे उपाधि, कर रहे विरोध

जानकारी देती चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) का 15 दिसंबर को 34वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. समारोह में 194 मेधावियों को मेडल व प्रशस्ती पत्र दिए जाएंगे. यूनिवर्सिटी ने आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर की है. विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह (Netaji Subhash Chandra Bose Auditorium) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल और विश्ववविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी.

बीते कई दिन से विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर दीक्षांत समारोह को लेकर रिहर्सल भी किया गया है, ताकि कार्यक्रम में कहीं कोई कमी न रहे. इस बार आर्मी के बैंड की धुन पर मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) दिया जाएगा. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया कि व्यापक स्तर पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गई हैं. उन्होंने बताया कि कुल 194 मेडल कुलाधिपति मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदान करेगी.

52 स्टूडेंट्स को बारी-बारी से मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि बाकी 142 छात्र-छात्राओं को दस -दस के समूह में बुलाकर मेडल प्रदान किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले कार्यक्रम का आयोजन दो शिफ्ट में होता था, जबकि इस बार एक ही शिफ्ट में सम्पन्न किया जाएगा.

दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया कि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में इस बार करिब 75 फीसदी स्वर्ण पदक बेटियों को मिलने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में बेटियां लगातार नाम रोशन कर रही हैं. सीसीएसयू में 15 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत में 75 फीसदी स्वर्ण पदक पर बेटियों को मिलेंगे. यूजी-पीजी में 1,31,193 डिग्री में से 66.82 फीसदी डिग्री बेटियों को मिलने जा रही हैं.

वहीं, इस बार 59 प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, इनमें लड़कियों की संख्या 47 और लड़कों की संख्या 12 है. वर्ष 2022 के लिए कुल 228 मेडल दिए जाएंगे, इनमें लड़कों की संख्या 58 और लड़कियों की संख्या 170 है. अगर पिछले वर्ष की बात करें तो 2021 में 74 फीसदी मेडल लड़कियों के नाम थे.

पढ़ेंः काशी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड पूरा न होने से छात्र नहीं ले पा रहे उपाधि, कर रहे विरोध

Last Updated : Dec 14, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.