ETV Bharat / state

सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ चार्टशीट तैयार, अस्पताल में हंगामा और डॉक्टरों से बदसलूकी का लगा था आरोप - अतुल प्रधान चार्जशीट तैयार

सरधना विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) पर दर्ज मुकदमे के मामले में पुलिस ने चार्जशीट (charge sheet) तैयार कर ली है. एक निजी अस्पताल में हंगामे के बाद विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 3:52 PM IST

मेरठ : शहर के न्यूटीमा हॉस्पिटल मामले में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ पुलिस ने चार्टशीट तैयार कर ली है. विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्टशीट पेश की जाएगी. सपा विधायक और न्यूटीमा अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दीपावली से पहले विधायक और उनके 39 समर्थकों पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया था. जिसमे ये भी कहा गया था कि अगर मुकदमा वापस नहीं किया गया तो विधायक समर्थकों के साथ आमरण अनशन करेंगे.

सपा विधायक ने अस्पताल पर लगाए थे गंभीर आरोप

सपा विधायक ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहा था कि अस्पताल में मरीजों को लूटा जा रहा है. डॉक्टर बिल पर दवाओं के साल्ट की जगह कोड लिखते हैं. साथ ही महंगी दवाओं के नाम पर मोटा बिल बनाकर लूटा जा रहा है. वहीं अस्पताल के प्रबन्धक संदीप गर्ग का कहना है कि सपा विधायक का व्यवहार डॉक्टर के साथ ठीक नहीं था. कई सालों से विधायक दबंगाई करते हुए हॉस्पिटल पर दबाव बनाते हैं और अपनी मनमानी करके जाते हैं. इस पूरे मामले में अस्पताल की सिक्योरिटी गार्ड टीम की तरफ से विधायक और उसके समर्थकों समेत तीमारदारों पर मुकदमा लिखाया गया है.

तीमारदारों की तहरीर पर पुलिस अभी कर रही है जांच.
तीमारदारों की तहरीर पर पुलिस अभी कर रही है जांच.

दीपावली से पहले अस्पताल में हुआ था हंगामा

सरधना की एक महिला डिलीवरी के लिए दीपावली से पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी. तीमारदारों का आरोप है कि हॉस्पिटल ने गलत तरीके से साढ़े पांच लाख का बिल बना दिया. तीमारदारों ने शिकायत विधायक अतुल प्रधान से की. विधायक के हॉस्पिटल पहुंचने पर हंगामा हुआ था. विधायक ने कई आरोप हॉस्पिटल पर लगाए थे. जिसके बाद हॉस्पिटल की ओर से डेढ़ लाख रुपये बिल में कम किए गए थे. डॉक्टरों का आरोप है कि अतुल प्रधान ने समर्थकों संग हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए स्टाफ के साथ अभद्रता की थी. इसके बाद विधायक औरर उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक ने किया था प्रदर्शन

मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था. आम आदमी पार्टी और रालोद समेत किसान नेताओं ने भी प्रदर्शन में समर्थन दिया था. साथ ही मुकदमा वापस लेने की मांग की थी. वहीं थाना मेडिकल प्रभारी सूर्यदेव सिंह का कहना है कि इस मामले में विधायक और समर्थकों के खिलाफ चार्टशीट तैयार की जा चुकी है, जो कोर्ट में पेश की जानी है. उधर तीमारदारों की तहरीर के आधार पर पुलिस की ओर से अभी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुकदमा दर्ज होने से भड़के सपा विधायक डीएम ऑफिस के सामने बैठ गए धरने पर, पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम

यह भी पढ़ें : सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ केस दर्ज, डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और अस्पताल में किया था हंगामा

मेरठ : शहर के न्यूटीमा हॉस्पिटल मामले में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ पुलिस ने चार्टशीट तैयार कर ली है. विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्टशीट पेश की जाएगी. सपा विधायक और न्यूटीमा अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दीपावली से पहले विधायक और उनके 39 समर्थकों पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया था. जिसमे ये भी कहा गया था कि अगर मुकदमा वापस नहीं किया गया तो विधायक समर्थकों के साथ आमरण अनशन करेंगे.

सपा विधायक ने अस्पताल पर लगाए थे गंभीर आरोप

सपा विधायक ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहा था कि अस्पताल में मरीजों को लूटा जा रहा है. डॉक्टर बिल पर दवाओं के साल्ट की जगह कोड लिखते हैं. साथ ही महंगी दवाओं के नाम पर मोटा बिल बनाकर लूटा जा रहा है. वहीं अस्पताल के प्रबन्धक संदीप गर्ग का कहना है कि सपा विधायक का व्यवहार डॉक्टर के साथ ठीक नहीं था. कई सालों से विधायक दबंगाई करते हुए हॉस्पिटल पर दबाव बनाते हैं और अपनी मनमानी करके जाते हैं. इस पूरे मामले में अस्पताल की सिक्योरिटी गार्ड टीम की तरफ से विधायक और उसके समर्थकों समेत तीमारदारों पर मुकदमा लिखाया गया है.

तीमारदारों की तहरीर पर पुलिस अभी कर रही है जांच.
तीमारदारों की तहरीर पर पुलिस अभी कर रही है जांच.

दीपावली से पहले अस्पताल में हुआ था हंगामा

सरधना की एक महिला डिलीवरी के लिए दीपावली से पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी. तीमारदारों का आरोप है कि हॉस्पिटल ने गलत तरीके से साढ़े पांच लाख का बिल बना दिया. तीमारदारों ने शिकायत विधायक अतुल प्रधान से की. विधायक के हॉस्पिटल पहुंचने पर हंगामा हुआ था. विधायक ने कई आरोप हॉस्पिटल पर लगाए थे. जिसके बाद हॉस्पिटल की ओर से डेढ़ लाख रुपये बिल में कम किए गए थे. डॉक्टरों का आरोप है कि अतुल प्रधान ने समर्थकों संग हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए स्टाफ के साथ अभद्रता की थी. इसके बाद विधायक औरर उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक ने किया था प्रदर्शन

मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था. आम आदमी पार्टी और रालोद समेत किसान नेताओं ने भी प्रदर्शन में समर्थन दिया था. साथ ही मुकदमा वापस लेने की मांग की थी. वहीं थाना मेडिकल प्रभारी सूर्यदेव सिंह का कहना है कि इस मामले में विधायक और समर्थकों के खिलाफ चार्टशीट तैयार की जा चुकी है, जो कोर्ट में पेश की जानी है. उधर तीमारदारों की तहरीर के आधार पर पुलिस की ओर से अभी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुकदमा दर्ज होने से भड़के सपा विधायक डीएम ऑफिस के सामने बैठ गए धरने पर, पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम

यह भी पढ़ें : सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ केस दर्ज, डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और अस्पताल में किया था हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.