ETV Bharat / state

सीसीएस यूनिवर्सिटी में बवाल : मुर्गा खाने को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़े, जमकर मारपीट और तोड़फोड़ - सीसीएस यूनिवर्सिटी मारपीट तोड़फोड़

चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में मुर्गा खाने के विवाद में छात्रों के दो गुट भिड़ गए. मारपीट के बाद तोड़फोड़ भी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 9:12 PM IST

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में शनिवार देर रात बवाल मच गया. हॉस्टल की मेस में मुर्गा खाने को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़ गए. दो गुटों में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई. हॉस्टल में नॉनवेज खाने का बजरंग दल से जुड़े छात्रों ने विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी.

झगड़ा बढ़ता देख हॉस्टल में चीफ प्रॉक्टर और वार्डन सहित यूनिवर्सिटी का स्टॉफ पहुंचा. इस बीच किसी ने थाना सिविल लाइंस को भी बवाल की सूचना दे दी. कुछ ही देर में सीओ तीन थानों की फोर्स के साथ यूनिवर्सिटी पहंच गए. छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. हालात को देखते हुए हॉस्टल में पुलिस तैनात कर दी गई.

शनिवार रात 11 बजे छात्र मेस में खाना खा रहे थे. इसी बीच दो छात्र साथ लाया चिकन खाने लगे. छात्र मेस में बैग के अंदर मीट लेकर पहुंचे थे. छात्रों के मेस में नॉनवेज खाना शुरू किया तो अन्य छात्रों ने इसका विरोध कर दिया. वहीं दोनों छात्र चिकन खाने पर अड़े रहे. बात बढ़ी और छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जमकर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई.

इधर सूचना मिलते ही कुछ देर में एमपी हॉस्टल में रहने वाले बजरंग दल से जुड़े छात्र वहां पहुंच गए. इन छात्रों ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. नारे लगने लगे. माहौल बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी स्टाफ और पुलिस ने पहुंचकर छात्रों को अलग किया. मारपीट में चोटिल हुए छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

यूनिवर्सिटी प्रशासन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रहा है ताकि गलती करने वाले छात्रों पर एक्शन लिया जा सके. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जब चेकिंग की तो कमरों से हुक्के भी मिले. बता दें कि दो दिन पूर्व यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 1 दिसम्बर को हुई फायरिंग घटना पर एक्शन लेते हुए 3 छात्रों को बैन किया था.

एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि यूनिवर्सिटी में छात्रों की भिड़त की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रो कों शांत कराया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : गावों से माटी और मिठाई लेकर दिल्ली कूच करेगा लोकदल, पांचवें पीएम के लिए मांगेंगे भारत रत्न: चौधरी बिजेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : मेरठ में BTech छात्र ने किया सुसाइड, साथी बोले- कॉलेज प्रबंध फीस के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में शनिवार देर रात बवाल मच गया. हॉस्टल की मेस में मुर्गा खाने को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़ गए. दो गुटों में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई. हॉस्टल में नॉनवेज खाने का बजरंग दल से जुड़े छात्रों ने विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी.

झगड़ा बढ़ता देख हॉस्टल में चीफ प्रॉक्टर और वार्डन सहित यूनिवर्सिटी का स्टॉफ पहुंचा. इस बीच किसी ने थाना सिविल लाइंस को भी बवाल की सूचना दे दी. कुछ ही देर में सीओ तीन थानों की फोर्स के साथ यूनिवर्सिटी पहंच गए. छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. हालात को देखते हुए हॉस्टल में पुलिस तैनात कर दी गई.

शनिवार रात 11 बजे छात्र मेस में खाना खा रहे थे. इसी बीच दो छात्र साथ लाया चिकन खाने लगे. छात्र मेस में बैग के अंदर मीट लेकर पहुंचे थे. छात्रों के मेस में नॉनवेज खाना शुरू किया तो अन्य छात्रों ने इसका विरोध कर दिया. वहीं दोनों छात्र चिकन खाने पर अड़े रहे. बात बढ़ी और छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जमकर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई.

इधर सूचना मिलते ही कुछ देर में एमपी हॉस्टल में रहने वाले बजरंग दल से जुड़े छात्र वहां पहुंच गए. इन छात्रों ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. नारे लगने लगे. माहौल बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी स्टाफ और पुलिस ने पहुंचकर छात्रों को अलग किया. मारपीट में चोटिल हुए छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

यूनिवर्सिटी प्रशासन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रहा है ताकि गलती करने वाले छात्रों पर एक्शन लिया जा सके. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जब चेकिंग की तो कमरों से हुक्के भी मिले. बता दें कि दो दिन पूर्व यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 1 दिसम्बर को हुई फायरिंग घटना पर एक्शन लेते हुए 3 छात्रों को बैन किया था.

एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि यूनिवर्सिटी में छात्रों की भिड़त की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रो कों शांत कराया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : गावों से माटी और मिठाई लेकर दिल्ली कूच करेगा लोकदल, पांचवें पीएम के लिए मांगेंगे भारत रत्न: चौधरी बिजेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : मेरठ में BTech छात्र ने किया सुसाइड, साथी बोले- कॉलेज प्रबंध फीस के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.