मेरठ : रामपुर से सांसद और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें और बढ़तीं नजर आ रहीं हैं. सांसद आजम खान पहले से ही जेल में बंद हैं. वहीं अब उन पर उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद ने सरकारी मदरसे पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि आजम खान ने पूर्ववर्ती सपा सरकार में रामपुर के एक सरकारी मदरसे पर कब्जा किया है.
उत्तरप्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद का कहना है कि सपा सांसद ने कहा कि वह इन दिनों अलग-अलग जिलों में जाकर मदरसों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. वह मदरसों में जाकर उनका निरीक्षण और नीतिगत विषयों पर भी जानकारी ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में सरकारी मदरसे को नुकसान पहुंचाया गया, उस पर कब्जा किया गया. डॉ. इफ्तेखार अहमत ने कहा कि किताबें भी मदरसे से चोरी की गईं थी, लेकन वह बरामद हो चुकीं हैं. उन्होंने कहा कि वह मदरसे पर हुए कब्जे के मामले में खख्त कार्रवाई कराएंगे.