ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग कर रहे दोस्तों का वीडियो वायरल, 3 गिरफ्तार - मेरठ में हर्ष फायरिंग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक बारी-बारी से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

हर्ष फायरिंग यवुक
हर्ष फायरिंग यवुक
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:04 PM IST

मेरठ: जिले के थाना दौराला क्षेत्र के गांव नंगला राठी में कुछ युवकों द्वारा घर के बाहर रास्ते में खड़े होकर ताबड़तोड़ तमंचों से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. युवकों द्वारा की गई फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. इस मामले में फायरिंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के अन्य साथियों की भी पुलिस जल्द गिरफ्तारी करने की बात कह रही है.

हर्ष फायरिंग कर रहे दोस्तों का वीडियो वायरल.
ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में फैली दहशत

पुलिस के अनुसार नंगला राठी गांव का रहने वाला युवक सागर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. पार्टी में छोटू और अंकित निवासी बहादुर गढ़ के अलावा अन्य दोस्त शामिल थे. पार्टी के दौरान सभी ने घर के बाहर रास्ते में आकर तंमचों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. गांव में अचानक गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई. फायरिंग का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो सीओ जितेंद्र सरगम के निर्देशन में थाना दौराला पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. वायरल वीडियो में युवकों की पहचान होने पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी. पुलिस ने अंकित और छोटू निवासी बहादुरगढ़ और शौकेंद्र निवासी साधुओं की नंगली को गिरफ्तार कर ​लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

वीडियो वायरल होने का मामलाा संज्ञान में आते ही दौराला थाने में केस दर्ज किया गया और मामले की जांच सीओ जितेंद्र सरगम को दी गई. करीब तीन घंटे में सीओ के निर्देशन में टीम ने युवकों का पता लगाकर उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के ​खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

मेरठ: जिले के थाना दौराला क्षेत्र के गांव नंगला राठी में कुछ युवकों द्वारा घर के बाहर रास्ते में खड़े होकर ताबड़तोड़ तमंचों से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. युवकों द्वारा की गई फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. इस मामले में फायरिंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के अन्य साथियों की भी पुलिस जल्द गिरफ्तारी करने की बात कह रही है.

हर्ष फायरिंग कर रहे दोस्तों का वीडियो वायरल.
ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में फैली दहशत

पुलिस के अनुसार नंगला राठी गांव का रहने वाला युवक सागर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. पार्टी में छोटू और अंकित निवासी बहादुर गढ़ के अलावा अन्य दोस्त शामिल थे. पार्टी के दौरान सभी ने घर के बाहर रास्ते में आकर तंमचों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. गांव में अचानक गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई. फायरिंग का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो सीओ जितेंद्र सरगम के निर्देशन में थाना दौराला पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. वायरल वीडियो में युवकों की पहचान होने पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी. पुलिस ने अंकित और छोटू निवासी बहादुरगढ़ और शौकेंद्र निवासी साधुओं की नंगली को गिरफ्तार कर ​लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

वीडियो वायरल होने का मामलाा संज्ञान में आते ही दौराला थाने में केस दर्ज किया गया और मामले की जांच सीओ जितेंद्र सरगम को दी गई. करीब तीन घंटे में सीओ के निर्देशन में टीम ने युवकों का पता लगाकर उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के ​खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.