मेरठ: जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा इलाके में हाईवे पर गोवंश के अवशेष मिले हैं. वहीं गोवंश के अवशेष मिलने के बाद से इलाके में तनातनी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने मेरठ-करनाल हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया है. हिंदू संगठनों ने भी आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा गांव में गोकशी का मामला सामने आया है. यहां गांव के बाहरी छोर पर एक इंटर कॉलेज के सामने गोवंश के कुछ अवशेष मिले हैं. गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद आस-पास के लोग और हिन्दू संगठन के लोगों ने सरधना-बिनोली रोड पर जाम लगा दिया. धरने पर बैठे लोग हर्रा चौकी स्टाफ के निलंबन की मांग पर अड़ गए. हालाकि मौके पर पहुंचे सीओ सरधना ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.