ETV Bharat / state

शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, 3 पर मुकदमा दर्ज - मेरठ खबर

मेरठ के थाना लालकुर्ती इलाके में शादी समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सरकारी निर्देशों के बाद भी बैंकट हॉल संचालक और आयोजकों ने भीड़ जमा की थी.

मेरठ में शादी समारोह में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
मेरठ में शादी समारोह में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:41 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस जहां लोगों को जान का दुश्मन बना हुआ है वहीं कोरोना ने शादी वाले परिवारों को भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ताजा मामला मेरठ जिले के थाना लालकुर्ती इलाके का है. जहां विवाह समारोह में स्वास्थ्य एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना दूल्हा और दुल्हन पक्ष को भारी पड़ गया है. लालकुर्ती पुलिस ने बैंकट हॉल में शादी समारोह के दौरान मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि सरकारी निर्देशों के बाद भी बैंकट हॉल संचालक और आयोजकों ने भीड़ जमा की थी. पुलिस की कार्रवाई के बाद बैंकट हॉल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
मंगलवार की रात कसेरूखेड़ा ऊंचा मोहल्ला निवासी वीर सिंह की बेटी की शादी का समारोह चल रहा था. बैजल भवन बैंकट हॉल में ग्रास मंडी सदर बाजार निवासी राजू चौहान की बारात आई थी. शादी में शामिल लोगों की संख्या भी निर्धारित से काफी ज्यादा थी. थाना लालकुर्ती पुलिस को सूचना मिली कि बैजल भवन बैंकट हॉल शादी समारोह चल रहा है. जहां कोरोना बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को ओर से जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. घुड़चढ़ी के लिए सड़क पर बैंड-बाजे के साथ भीड़ लगी हुई थी. दूल्हे के परिजन न सिर्फ बैंड बाजे के साथ डांस कर रहे थे, बल्कि स्पेशल आतिशबाजी भी की जा रही थी. सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह रही कि मौके पर सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई. बावजूद इसके शादी समारोह में दावत खाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई सब दावत खाने में मशगूल रहे, लेकिन किसी ने कोरोना प्रोटोकॉल का कोई ख्याल नहीं रखा.

दूल्हा-दुल्हन के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बैजल भवन में शादी समारोह धूम धाम से चल रहा था. दूल्हा दुल्हन के परिजन मेहमानों की खातिर दारी में लगे हुए थे. शाम 7 बजे से ही बारातियों के साथ दावतियों की संख्या बढ़ती जा रही थी, लेकिन बैंकट हॉल में सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नही की गई थी. शादी में शामिल ज्यादातर लोग बिना मॉस्क लगाए ही आए हुए थे. इन सब के लिए बैंकट हॉल संचालक हेमंत बैजल और दूल्हा दुल्हन के पिता को जिम्मेदार मानते हुए थाना लालकुर्ती पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एएसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बैजल भवन में नियमों एवं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस ने संचालक हेमंत बैजल से जब गाइडलाइन को लेकर पूछताछ की. तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं जब दूल्हा और दुल्हन के पिताओं से बात की तो उन्होंने इसका ठिंकरा बैंकट हॉल संचालक के सिर मड़ दिया. तय संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाने और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के आरोप में भवन संचालक हेमंत बैजल, लड़की और लड़के के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ बैजल भवन को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

मेरठ: कोरोना वायरस जहां लोगों को जान का दुश्मन बना हुआ है वहीं कोरोना ने शादी वाले परिवारों को भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ताजा मामला मेरठ जिले के थाना लालकुर्ती इलाके का है. जहां विवाह समारोह में स्वास्थ्य एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना दूल्हा और दुल्हन पक्ष को भारी पड़ गया है. लालकुर्ती पुलिस ने बैंकट हॉल में शादी समारोह के दौरान मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि सरकारी निर्देशों के बाद भी बैंकट हॉल संचालक और आयोजकों ने भीड़ जमा की थी. पुलिस की कार्रवाई के बाद बैंकट हॉल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
मंगलवार की रात कसेरूखेड़ा ऊंचा मोहल्ला निवासी वीर सिंह की बेटी की शादी का समारोह चल रहा था. बैजल भवन बैंकट हॉल में ग्रास मंडी सदर बाजार निवासी राजू चौहान की बारात आई थी. शादी में शामिल लोगों की संख्या भी निर्धारित से काफी ज्यादा थी. थाना लालकुर्ती पुलिस को सूचना मिली कि बैजल भवन बैंकट हॉल शादी समारोह चल रहा है. जहां कोरोना बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को ओर से जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. घुड़चढ़ी के लिए सड़क पर बैंड-बाजे के साथ भीड़ लगी हुई थी. दूल्हे के परिजन न सिर्फ बैंड बाजे के साथ डांस कर रहे थे, बल्कि स्पेशल आतिशबाजी भी की जा रही थी. सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह रही कि मौके पर सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई. बावजूद इसके शादी समारोह में दावत खाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई सब दावत खाने में मशगूल रहे, लेकिन किसी ने कोरोना प्रोटोकॉल का कोई ख्याल नहीं रखा.

दूल्हा-दुल्हन के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बैजल भवन में शादी समारोह धूम धाम से चल रहा था. दूल्हा दुल्हन के परिजन मेहमानों की खातिर दारी में लगे हुए थे. शाम 7 बजे से ही बारातियों के साथ दावतियों की संख्या बढ़ती जा रही थी, लेकिन बैंकट हॉल में सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नही की गई थी. शादी में शामिल ज्यादातर लोग बिना मॉस्क लगाए ही आए हुए थे. इन सब के लिए बैंकट हॉल संचालक हेमंत बैजल और दूल्हा दुल्हन के पिता को जिम्मेदार मानते हुए थाना लालकुर्ती पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एएसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बैजल भवन में नियमों एवं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस ने संचालक हेमंत बैजल से जब गाइडलाइन को लेकर पूछताछ की. तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं जब दूल्हा और दुल्हन के पिताओं से बात की तो उन्होंने इसका ठिंकरा बैंकट हॉल संचालक के सिर मड़ दिया. तय संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाने और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के आरोप में भवन संचालक हेमंत बैजल, लड़की और लड़के के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ बैजल भवन को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.