मेरठ: जिले में पुलिस की मनमानी का मामला सामने आया है. मामला बुधवार की दोपहर का है, जहां विक्रांत यागी अपनी पत्नी नेहा त्यागी को वेस्टर्न कचहरी पुल स्थित एक डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए लेकर आया था. डॉक्टर की सलाह पर कुछ जांच कराने के लिए वह बच्चा पार्क स्थित लैब पर पहुंचा और अपनी कार मेट्रो हॉस्पिटल के सामने खड़ी कर दी. विक्रांत ने बताया कि इतने में ही ट्रैफिक पुलिस की क्रेन आई और नो पार्किंग बताकर उसकी कार को उठा लिया. इस दौरान विक्रांत कार में ही मौजूद था.
कार में मौजूद विक्रांत ने शोर भी मचाया, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी. क्रेन के जरिए कार को उठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया. इसी बीच विक्रांत ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने ही मोबाइल से वीडियो बना लिया. पुलिस लाइन आकर जब हंगामा हुआ तो मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने बिना चालान काटे विक्रांत को वापस भेज दिया.