मेरठ : जिले में सिंचाई विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां नहर की पटरी धंसने से एक युवक की मौत हो गई है. परिजनों ने जैसे ही हादसे के बारे में सुना तो पैरों तले जमीन खिसक गई, वहीं मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 'बार बार सिचाई विभाग से सड़क सुधार की बात की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. आज हादसे में युवक की मौत हो गई है.
ड्यूटी पर जाते वक्त हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक, मेरठ जानी थाना क्षेत्र के पुठरी गांव निवासी नीरज (27) पुत्र राजाराम रिठानी एक ड्राइंग कम्पनी में काम करता था. बृहस्पतिवार सुबह भी नीरज रोजाना की तरह अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था. जैसे ही बागपत रोड पर कालंजरी के चजपुर बंबे पर पहुंचा, वहीं अचानक बंबे की पटरी बैठ गई. नीरज बाइक समेत नहर में गिर गया, जिसकी मौके ओर ही मौत ही गई. आसपास के लोगों ने नीरज को तुरंत नहर से बाहर निकाला, वहीं नीरज की बाइक नहर में समा गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नीरज के परिवार को दी. सूचना मिलते ही नीरज के परिवारवालों के घर में मातम पसर गया, वहीं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 'इसकी शिकायत सिंचाई विभाग से ठीक कराने को लेकर की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं आज सड़क के धंसने से हादसा हुआ और युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. मृतक के पिता दिव्यांग हैं. घर में मां, गर्भवती पत्नी और परिवार में दो बेटियां भी हैं.
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा : थाना प्रभारी प्रंजनत त्यागी का कहना है कि 'पटरी के धंसने से नीरज नाम के युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया. ग्रामीणों को समझाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. परिवार की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे बात कर रहे स्कूटी सवार सिक्योरिटी गार्ड पर पलटा ट्रक, मौके पर हुई मौत
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर डीसीएम और रोडवेज बस की भिड़ंत, ड्राइवर की मौत और 14 यात्री घायल