मेरठ: जनपद में सेना की जमीन पर अवैध व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. शुक्रवार को कैंट बोर्ड ने एक्शन लेते हुए बसपा नेता का पंकज जोली का रिसॉर्ट सील कर दिया. रिसॉर्ट को चौथी बार सील किया गया है.
योगी सरकार 2.0 में अवैध निर्माण और अवैध धंधे करने वालों पर सरकार सख्त है. बसपा नेता द्वारा रेजिडेंशियल बंगले में रिजॉर्ट संचालित किया जा रहा था. इसमें बिना अनुमति के दिन-रात शराब पार्टियां होती थी. कैंट इलाके में बने इस रिजॉर्ट में बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए बसपा नेता मोटी रकम वसूलता था. यह सब गैरकानूनी ढंग से संचालित किया जा रहा था. यह रिजॉर्ट कई सालों से संचालित किया जा रहा था. शुक्रवार को मेरठ छावनी परिषद ने 22 बी रिजॉर्ट पर चौथी बार सील लगाई. इससे पहले भी रिजॉर्ट को तीन बार सील किया जा चुका है.
दरअसल रेजिडेंशियल बंगले में व्यापारिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी. इस पर एक बार पहले भी कैंट बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराई थी और फिर इसको सील कर दिया गया था लेकिन, बाद में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इस रिजॉर्ट से सील खोल दी गई. वहीं, रिजॉर्ट के मालिक ने छावनी परिषद के अधिकारियों पर खुलेआम रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. रिसार्ट मालिक बसपा नेता की मानें तो रिश्वत की मोटी रकम न देने के कारण सीलिंग की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:पानी के छींटे पड़ने पर पूजा करने जा रहे शख्स से मारपीट, तनाव
यह भी पढ़ें:मेरठ: डॉन बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई