मेरठ: अनंतनाग में सोमवार देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. मेरठ स्थित शहीद के आवास पर माहौल गमगीन है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी शहीद के पार्थिव शरीर का घर आने का इंतजार कर रहे हैं. आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा.
- शहीद के ताऊ अशोक शर्मा ने बताया कि केतन देश के प्रति बहुत जज्बा रखते थे.
- देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ही सेना में भर्ती हुए थे.
- केतन पिछले महीने ही छुट्टी खत्म करके घर से गए थे.
- केतन के पड़ोसी और दोस्तों का कहना है कि केतन बहुत ही व्यावहारिक थे.
- कॉलोनी के सभी लोगों से मिलते थे और उनके साथ अपने अनुभव साझा करते थे.
- कॉलोनी के सभी लोगों का आदर सत्कार करना उनकी आदत में शुमार था.
- केतन लोगों को देश के प्रति प्रेरित करते थे.