ETV Bharat / state

आज मेरठ लाया जाएगा शहीद मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर - martyr ketan sharma

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर आज मेरठ लाया जाएगा. उनकी शहादत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है. वह पिछले महीने ही छुट्टी खत्म करके घर से अनंतनाग गए थे.

शहीद के घर लगा लोगों का तांता.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 1:43 PM IST

मेरठ: अनंतनाग में सोमवार देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. मेरठ स्थित शहीद के आवास पर माहौल गमगीन है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी शहीद के पार्थिव शरीर का घर आने का इंतजार कर रहे हैं. आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा.

शहीद के घर लगा लोगों का तांता.
  • शहीद के ताऊ अशोक शर्मा ने बताया कि केतन देश के प्रति बहुत जज्बा रखते थे.
  • देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ही सेना में भर्ती हुए थे.
  • केतन पिछले महीने ही छुट्टी खत्म करके घर से गए थे.
  • केतन के पड़ोसी और दोस्तों का कहना है कि केतन बहुत ही व्यावहारिक थे.
  • कॉलोनी के सभी लोगों से मिलते थे और उनके साथ अपने अनुभव साझा करते थे.
  • कॉलोनी के सभी लोगों का आदर सत्कार करना उनकी आदत में शुमार था.
  • केतन लोगों को देश के प्रति प्रेरित करते थे.

मेरठ: अनंतनाग में सोमवार देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. मेरठ स्थित शहीद के आवास पर माहौल गमगीन है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी शहीद के पार्थिव शरीर का घर आने का इंतजार कर रहे हैं. आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा.

शहीद के घर लगा लोगों का तांता.
  • शहीद के ताऊ अशोक शर्मा ने बताया कि केतन देश के प्रति बहुत जज्बा रखते थे.
  • देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ही सेना में भर्ती हुए थे.
  • केतन पिछले महीने ही छुट्टी खत्म करके घर से गए थे.
  • केतन के पड़ोसी और दोस्तों का कहना है कि केतन बहुत ही व्यावहारिक थे.
  • कॉलोनी के सभी लोगों से मिलते थे और उनके साथ अपने अनुभव साझा करते थे.
  • कॉलोनी के सभी लोगों का आदर सत्कार करना उनकी आदत में शुमार था.
  • केतन लोगों को देश के प्रति प्रेरित करते थे.
Intro:स्टोरी-शहीद के घर गमगीन माहौल, पार्थिव शरीर आने का कर रहे इंतेज़ार

अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा के मेरठ स्थित उनके आवास पर महौल गमगीन है, परिजनों का कल से ही रो-रोकर बुरा हाल है, सभी को शहीद के पार्थिव शरीर का घर आने का इंतेज़ार है । आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुँचेगा ।
शहीद मेजर केतन शर्मा के बारे में बात करते हुए उनके ताऊ अशोक शर्मा रो पड़े, उन्होंने बताया कि केतन देश के प्रति बहुत ज़ज्बा रखते थे , और देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ही सेना में भर्ती हुए थे । उन्होंने कहा कि केतन पिछली महीने के आखिर में ही छुट्टी खत्म करके घर से गए थे और जल्द लौटने की बात कहकर गए थे लेकिन किसको पता था कि केतन अब नही लौटेंगे और वीरगति को प्राप्त हो जाएंगे ।
केतन के पड़ोसी और दोस्तो का कहना है कि केतन बहुत ही व्यवहारिक थे, कॉलोनी के सभी लोगो से मिलते थे और उनके साथ अपने अनुभव साझा करते थे । कॉलोनी के सभी लोगो का आदर सत्कार करना उनकी आदत में शुमार था । केतन लोगो को देश के प्रति प्रेरित करते थे, आज जब केतन दुनिया को अलविदा कह गए तो लोगो की आंखें नम है । उधर केतन की बहन मेघा का भी रोरोकर बुरा हाल है । उसे भाई की शहादत पर गर्व भी और भाई खोने का ग़म भी ।

बाइट--अशोक शर्मा, केतन के ताऊ
बाइट-हरपाल, पड़ोसी
बाइट-महिला, पड़ोसी
बाइट-धर्मपाल, शहीद केतन के पारिवारिक मित्रBody:स्टोरी-शहीद के घर गमगीन माहौल, पार्थिव शरीर आने का कर रहे इंतेज़ार

अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा के मेरठ स्थित उनके आवास पर महौल गमगीन है, परिजनों का कल से ही रो-रोकर बुरा हाल है, सभी को शहीद के पार्थिव शरीर का घर आने का इंतेज़ार है । आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुँचेगा ।
शहीद मेजर केतन शर्मा के बारे में बात करते हुए उनके ताऊ अशोक शर्मा रो पड़े, उन्होंने बताया कि केतन देश के प्रति बहुत ज़ज्बा रखते थे , और देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ही सेना में भर्ती हुए थे । उन्होंने कहा कि केतन पिछली महीने के आखिर में ही छुट्टी खत्म करके घर से गए थे और जल्द लौटने की बात कहकर गए थे लेकिन किसको पता था कि केतन अब नही लौटेंगे और वीरगति को प्राप्त हो जाएंगे ।
केतन के पड़ोसी और दोस्तो का कहना है कि केतन बहुत ही व्यवहारिक थे, कॉलोनी के सभी लोगो से मिलते थे और उनके साथ अपने अनुभव साझा करते थे । कॉलोनी के सभी लोगो का आदर सत्कार करना उनकी आदत में शुमार था । केतन लोगो को देश के प्रति प्रेरित करते थे, आज जब केतन दुनिया को अलविदा कह गए तो लोगो की आंखें नम है । उधर केतन की बहन मेघा का भी रोरोकर बुरा हाल है । उसे भाई की शहादत पर गर्व भी और भाई खोने का ग़म भी ।

बाइट--अशोक शर्मा, केतन के ताऊ
बाइट-हरपाल, पड़ोसी
बाइट-महिला, पड़ोसी
बाइट-धर्मपाल, शहीद केतन के पारिवारिक मित्र


Pankaj Gupta
Meerut
6395487716Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.