ETV Bharat / state

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 5 घायल - सपा छात्रसभा पूर्व जिलाध्यक्ष अंशु मलिक

मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. इस संघर्ष में 5 लोगों को गंभीर चोटें आईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:07 AM IST

मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र में एक ही गांव के दो पक्षों में रविवार देर रात कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. इसके बाद गांव में मारपीट और पथराव में सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित दो पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विवाद का कारण बताया जा रहा है कि कारसवारों को ट्रैक्टर खड़ा करके तेज आवाज में गाना सुन रहे दूसरे पक्ष के लोगों ने साइड नहीं दी. इस पर यह खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति है.

बता दें कि एक पक्ष सैनी समाज से है, जबकि दूसरा पक्ष जाट समाज से है. यहां सैनी समाज के कुछ लोग ट्रैक्टर पर जा रहे थे. तभी कार से आ रहे जाट समाज के कुछ लोगों ने काफी देर तक हॉर्न बजाया और कार को निकल जाने के लिए उनसे बार-बार कहा. लेकिन, सैनी समाज के लोगों ने ट्रैक्टर को रास्ते से नहीं हटाया. इस पर आपसी कहासुनी हो गई और यह कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. देखते ही देखते वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई और इसमें कार सवार उसी गांव के ही लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इस विवाद में सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंशु मलिक को गम्भीर चोटें आईं. अंशु मलिक ने बताया कि रात में वो अपने भाई अजीत मलिक के साथ कार से मेरठ से गांव नंगलाशेखू लौट रहे थे. घर से थोड़ी दूर पहुंचने पर कुछ लोग बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करके तेज आवाज में गाने बजा रहे थे. तभी अंशु ने हॉर्न बजाकर ट्रैक्टर किनारे कर साइड मांगी. लेकिन, उन्होंने ट्रैक्टर नहीं हटाया, बल्कि झगड़ा करने लगे.

घायल छात्रनेता ने बताया कि मारपीट करने वाले सैनी समाज के लोग हैं. घायल छात्र नेता ने मारपीट करने वालों के नाम प्रदीप सैनी, अरविंद सैनी, रविंद्र सैनी, अंकित सैनी, रवि सैनी, पवन सैनी, जितेंद्र सैनी और कुलदीप सैनी बताए हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी गई है. सपा के पूर्व छात्रसभा के जिलाध्यक्ष की कार में भी तोड़फोड़ की गई.

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि कार से ट्रैक्टर टकराने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई थी. इसमें एक पक्ष के तीन लोग, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि गांव में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. हालांकि, अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन, पुलिस विवाद कैसे हुआ इस बारे में पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें: बेटे ने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, पिता की डाट से क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम दिया

मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र में एक ही गांव के दो पक्षों में रविवार देर रात कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. इसके बाद गांव में मारपीट और पथराव में सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित दो पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विवाद का कारण बताया जा रहा है कि कारसवारों को ट्रैक्टर खड़ा करके तेज आवाज में गाना सुन रहे दूसरे पक्ष के लोगों ने साइड नहीं दी. इस पर यह खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति है.

बता दें कि एक पक्ष सैनी समाज से है, जबकि दूसरा पक्ष जाट समाज से है. यहां सैनी समाज के कुछ लोग ट्रैक्टर पर जा रहे थे. तभी कार से आ रहे जाट समाज के कुछ लोगों ने काफी देर तक हॉर्न बजाया और कार को निकल जाने के लिए उनसे बार-बार कहा. लेकिन, सैनी समाज के लोगों ने ट्रैक्टर को रास्ते से नहीं हटाया. इस पर आपसी कहासुनी हो गई और यह कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. देखते ही देखते वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई और इसमें कार सवार उसी गांव के ही लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इस विवाद में सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंशु मलिक को गम्भीर चोटें आईं. अंशु मलिक ने बताया कि रात में वो अपने भाई अजीत मलिक के साथ कार से मेरठ से गांव नंगलाशेखू लौट रहे थे. घर से थोड़ी दूर पहुंचने पर कुछ लोग बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करके तेज आवाज में गाने बजा रहे थे. तभी अंशु ने हॉर्न बजाकर ट्रैक्टर किनारे कर साइड मांगी. लेकिन, उन्होंने ट्रैक्टर नहीं हटाया, बल्कि झगड़ा करने लगे.

घायल छात्रनेता ने बताया कि मारपीट करने वाले सैनी समाज के लोग हैं. घायल छात्र नेता ने मारपीट करने वालों के नाम प्रदीप सैनी, अरविंद सैनी, रविंद्र सैनी, अंकित सैनी, रवि सैनी, पवन सैनी, जितेंद्र सैनी और कुलदीप सैनी बताए हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी गई है. सपा के पूर्व छात्रसभा के जिलाध्यक्ष की कार में भी तोड़फोड़ की गई.

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि कार से ट्रैक्टर टकराने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई थी. इसमें एक पक्ष के तीन लोग, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि गांव में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. हालांकि, अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन, पुलिस विवाद कैसे हुआ इस बारे में पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें: बेटे ने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, पिता की डाट से क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.